समाचारदुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गिरफ्तार-*

दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गिरफ्तार-*

*1- थाना जमालपुर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 20.09.2021 थाना जमालपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर वादिनी की छोटी बहन को बहला फुसला के घर से भगा कर ले जाने के सम्बन्ध मे अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में दुष्कर्म की धारा की बढ़ोत्तरी कर आज दिनांक 27.12.2021 को थानाध्यक्ष अरबिन्द कुमार सरोज, उ0नि0 मानसिंह मय हमराह कां0 सलाम खुरेशी, म0कां0 नेहा यादव द्वारा वांछित अभियुक्त बाबी उर्फ शुभम पुत्र प्रसाद उर्फ रमेश निवासी बसही थाना जमालपुर मीरजापुर को जलालपुर तिराहा से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2-थाना को0देहात पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों तथा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 26.12.2021 को उ0नि0 कमलेश सिंह मय हमराह मूखबिर के सूचना के आधार पर सिरसी बघेल तिराहा से अभियुक्त संतोष पुत्र गुलाब चन्द्र बिन्द निवासी भष्मा अमोई थाना को0देहात मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।

*3-थाना जिगना पुलिस द्वारा 40 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों तथा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पुलिस द्वारा 40 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 26.12.2021 को उ0नि0 संतोष कुमार यादव मय हमराह मूखबिर के सूचना के आधार पर नयेपुर से अभियुक्त छोटे लाल पुत्र बन्धुराम हरिजन निवासी मनिकठि थाना जिगना मीरजापुर को 20 लीटर व अभियुक्त गन्दूर पुत्र चरमा उराव निवासी घाटा सहुआ टोली थाना सिहना झारखण्ड को 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जिगना पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।

*4-थाना पड़री पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों तथा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 26.12.2021 को उ0नि0 म0उ0नि0 गीता राय मय हमराह मूखबिर के सूचना के आधार पर दुबेपुर मेन हाईवे तिराहा से अभियुक्त रामतीरथ पुत्र रामखेलावन हरिजन निवासी तिवारीपुर थाना पड़री मीरजापुर को 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पड़री पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।

*5-थाना लालगंज पुलिस द्वारा 17 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों तथा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 17 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 26.12.2021 को उ0नि0 धर्मनारायण भार्गव मय हमराह मूखबिर के सूचना के आधार पर नैदी कठार से अभियुक्त विजय शंकर पुत्र बैजू पाल निवासी नैढी कठारी थाना लालगंज मीरजापुर को 17 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।

*6-थाना जिगना पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 27.12.2021 को उ0नि0 अनिल कुमार मय हमराह हो0गा0 विनय कुमार गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी राम निरंजन पुत्र रामबदन निवासी बरबटा थाना जिगना जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*7-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 11 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना जिगना -01
थाना जमालपुर -01
थाना पडरी-03
थाना अदलहाट-01
थाना को0देहात-05

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं