समाचारदूध दुहने के लिए आते आते मालकिन और छोटी मालकिन के साथ...

दूध दुहने के लिए आते आते मालकिन और छोटी मालकिन के साथ बनाया अवैध संबंध, उसके बाद मालकिन की कर दी हत्या -मिर्जापुर

मिर्जापुर पुलिस ने प्रेस वार्ता कर बताया कि थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अतरौली में हुई एक महिला की हत्या की घटना का सफल अनावरण, घटना से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार—*


थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 28.07.2024 को वादिनी ज्योति सिंह निवासी धनैता डोमनपुर थाना कछवां जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात के विरूद्ध थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम अतरौली में वादिनी की माँ सावित्री देवी, उम्र करीब-45 वर्ष की हत्या कर देने सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-151/2024 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा तत्समय फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर घटना का यथाशीघ्र सफल अनावरण करने हेतु निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में सुरागरसी पतारसी व इलेक्ट्रानिक/भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए आज दिनांकः 11.08.2024 को थाना अहरौरा, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त जय पाल यादव निवासी अतरौली थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
*विवरण पूछताछ—*
गिरफ्तार अभियुक्त जयपाल यादव द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह सावित्री देवी(मृतका)के घर करीब 7-8 वर्षो से पशुओं का दूध निकाल कर उसे डेयरी में बेचने के लिए ले जाया करता था तथा दोनों के बीच सम्बन्ध हो गया और आपस में मिलने जुलने लगे । इसी दौरान जयपाल यादव की नियत मृतका की बहू पर खराब हो गयी और दिनांक 05.07.2024 को सावित्री देवी(मृतका) की अनुपस्थिति में जयपाल द्वारा बहू के साथ जबरदस्ती सम्बन्ध स्थापित किया गया । इस बात की शिकयत बहू द्वारा अपनी सास से की गयी तो सास(मृतका) द्वारा जयपाल को भला-बुरा कहा गया तथा अपनी बहू को बेटे के पास मुम्बई भेज दिया । दिनांक 28.07.2024 को अभियुक्त जयपाल यादव –सावित्री देवी(मृतका) के घर रात्रि में मिलने गया था इस दौरान दोनों के बीच बहू से सम्बन्ध की बात को लेकर झगड़ा हो गया । इस दौरान आक्रोशित होकर जयपाल यादव द्वारा पास में रखे फर्राटा पंखे से प्रहार कर महिला की हत्या कर दी गयी तथा दूसरे (पीछे के) दरवाजे से बाहर चला गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*
जय पाल यादव पुत्र शिवनाथ यादव निवासी अतरौली थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-42 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-151/2024धारा 103(1) थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी—*
 घटना में प्रयुक्त 01 अदद फर्राटा पंखा(घटनास्थल से)
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —*
इमिलिया चट्टी नहर के पास से, आज दिनांकः11.08.2024 को समय 10.05 बजे ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुरमय पुलिस टीम ।
निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं