मनोरंजनदूसरे के जीवन में रंग भरने का उद्देश्य होता है,होली-विजय शंकर प्रजापति

दूसरे के जीवन में रंग भरने का उद्देश्य होता है,होली-विजय शंकर प्रजापति

9453821310-मिर्जापुर प्रजापति समाज की तरफ से होली मिलान समरोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ |कार्यक्रम लोहंदी स्थित बसंत बहार मैरिज लान में आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आनंद प्रजापति गाजीपुर से पधारे थे |आनंद प्रजापति ने समाज के चौमुखी विकास के लिए आव्हान किया | कहा कि होली के पावन पर्व पर हम समाज के लोग एकत्रित होकर एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल से टीका कर के गले मिलने के बाद होली की शुभकामना और बधाई देते है | कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमला प्रजापति ,मेवा लाल प्रजापति ,श्रीनाथ नोटरी प्रजापति,सभासद लवकुश प्रजापति, रमेश उर्फ पप्पू प्रजापति, विजय शंकर प्रजापति,पत्रकार मिलन कुमार प्रजापति, श्याम बाबू प्रजापति ,ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया| कार्यक्रम में आए हुए समाज के लोगों के लिए जलपान ,गुजिया, ठंडाई आदि की वयवस्था थी |व्यवस्था में लगे दिखाई दिए सभासद मिर्ज़ापुर नगर पालिका क्षेत्र लवकुश प्रजापति ने समाज के बल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कुछ ऐसे पल होते हैं जिसमें समाज के लोग इकट्ठा होते हैं समाज के विकास और समाज के संगठन की बातें इसी बहाने होती हैं|विजय शंकर प्रजापति ने कहा की होली जैसा पर्व कोई दूसरा नहीं है कहा कि इसमें सभी एक रंग में रंग दिए जाते हैं और मन में रह गया गिला शिकवा गले मिलकर दूर हो जाते हैं| तो वहीं पूर्वांचल जिला प्रभारी श्याम बाबू प्रजापति ने होली पर्व के मनाने की महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि होली पर रंग लगाने की प्रथा के पीछे का मुख्य उद्देश्य है एक दूसरे के जीवन में रंग भरने का उद्देश्य होता है किसी के जीवन को रंगीन कर देना नए रंग में भर देना यह इस त्यौहार के माध्यम से हम सीखते है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं