समाचारदूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुये पकडे जाने पर 06 के...

दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुये पकडे जाने पर 06 के विरूद्ध कार्यवाई

उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्राम विकास अधिकारियों की परीक्षा दूसरे दिन सकुशल सम्पन्न
दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुये पकडे जाने पर 06 के विरूद्ध कार्यवाई
प्रथम पाली में 4397 च द्वितीय पाली में 4528 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

मीरजापुर, 27 जून, 2023- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, एवं ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक परीक्षा जनपद में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। लनपद के 18 स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनया गया था, प्रथम पाली में कुल 7800 परीक्षार्थियों में 3403 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 4397 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पाली में कुल 7800 परीक्षार्थियों में 3272 उपस्थित एवं 4528 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।


परीक्षा को सकुशल एवं नकल विहीन सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्ष ने डेफोडिल परीक्षा केन्द्र का एवं अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला के द्वारा अनवरत परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण, जुबली इंटर कालेज, बसन्त इंटर कालेज व विन्नानी डिग्री कालेज में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।


प्रथम पाली में वर्धमान पब्लिक स्कूल एवं मिश्री लाल इंटर कालेज मवैया में एक-एक कुल दो परीक्षार्थी के द्वारा दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकडा गया । इसी प्रकार द्वितीय पाली में बसन्त लाल कालेज में दो परीक्षार्थी, डेफोडिल पब्लिक स्कूल में एक, ए0एस0 जुबली कालेज में एक,


इस प्रकार दोनो पालिया में कुल 06 छात्रों द्वारा दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकडे जाने की सूचना पर सभी परीक्षार्थियों को पुलिस अभिरक्षा में देकर एफ0आई0दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं