समाचारदूसरे दोस्त का भी शव बरामद -MIRZAPUR

दूसरे दोस्त का भी शव बरामद -MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA – आज दिनांक 14.02.2020 को समय लगभग 12.00 बजे थाना विन्ध्यांचल क्षेत्र के छनवर रैपुरी गांव के बाहर कुए मे सूरज पाण्डेय पुत्र घनश्याम पाण्डेय निवासी आमघाट देवरी थाना कोतवाली देहात मीरजापुर उम्र-23 वर्ष हालपता (मृतक के मौसा रामकुमार शुक्ला का घर) ग्राम नौगांव थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर का शव मिलने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर,थाना प्रभारी विन्ध्यांचल मय फोर्स मौके पर मौजूद है,उक्त मृतक अपने मौसा के लड़के को दिनांक 11.02.2020 को ज्ञानपुर रोड भदोही रेलवे स्टेशन छोड़ने मोटरसाईकिल से गया तभी से लापता था, मृतक के मौसा के बडे भाई अशोक कुमार शुक्ला द्वारा दिनांक 12.02.2020 को थाना स्थानीय पर गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी, शव को कब्जे मे लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।चर्चा है कि कल 22 वर्षीय युवक का घर के नजदीक आम के पेड़ पर लाश लटकता हुआ पुलिस ने बरामद किया था लटकते हुए लाश की पहचान अनुज कुमार सिंह नमक युवक निवासी थाना विंध्याचल ग्राम नंदिनी बताया गया था। और आज उसके दोस्त की लाश कुएं में मिलने से क्षेत्र में इन दोनों मौत के पीछे के कारण की तलाश में स्थानीय निवासी के अलावा पुलिस भी लग गई है। ग्रामीणों की माने तो दोनों गहरे दोस्त थे किसी ऐसी बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हुआ जिस का पर्दाफाश होना अभी बाकी है।चर्चा इस बात की है कि दोनों घटना आत्महत्या है या इस में से कोई एक घटना हत्या और दूसरा आत्महत्या है या कहीं दोनों घटना हत्या तो नहीं है तमाम शंकाओं के बीच क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है।इन दोनों मृतक दोस्तों में एक गणित का अच्छा जानकार तो दूसरा अंग्रेजी का विद्वान माना जाता था। दोनों दोस्त किताबी कीड़ा के रूप में जाने जाते थे ।इन घटनाओं के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सामाजिक ज्ञान का अभाव इन दोनों के ऊपर भारी साबित हुआ किताबी ज्ञान इन दोनों की जान नहीं बचा पाई।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं