समाचारदूसरों की मदद के लिए 112 नम्बर पर कॉल करने वाले होंगे...

दूसरों की मदद के लिए 112 नम्बर पर कॉल करने वाले होंगे सम्मानित ,मिर्जापुर



*एडीजी-112 की पहल पर सात दिवसीय कार्यक्रम शुरू*

*कलाकारों की टोली बता रही है यूपी-112 की योजनाओं के फायदे*

नवरात्री के अवसर पर एडीजी-112 अशोक कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे सात दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम के प्रथम दिन अभियान की शुरुआत जनपद मिर्ज़ापुर के *विध्याचल मंदिर प्रांगण* से हुई। जहां पर नुक्कड़ नाटक, एलईडी वैन व जनसभा कर नागरिकों / श्रद्धालुओं को जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि केवल झगड़े व मारपीट में ही नही बल्कि किसी भी आपात स्थिति जैसे आग लगने, प्राकृतिक आपदा, मेडिकल इमरजेंसी में भी आप 112 नम्बर डायल कर मदद प्राप्त कर सकते है।
संतोष कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, मिर्ज़ापुर ने 112 की सेवाओं को और व्यापक रूप से जन साधारण तक पहुँचाने हेतु सोशल मीडिया व अन्य सभी माध्यमों का उपयोग करने के निर्देश दिये।
*विध्याचल मंदिर प्रांगण* के बाद विंध्याचल बस स्टैंड, अष्टभुजा माता मंदिर, काली खोह माता मंदिर के साथ-साथ मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के पास जागरूकता अभियान चलाया गया।

*जागरूकता कार्यक्रम के दौरान दूसरों की मदद के लिए 112 नम्बर पर कॉल करने वाले जागरूक सूचनाकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया।*

यह जागरूकता कार्यक्रम 112 मुख्यालय,लखनऊ से आई टीम प्रभारी SI संजय गुप्ता व SI अनिल चौधरी के निर्देशन में चलाया गया जिनका सहयोग निरीक्षक श्री अरविन्द यादव प्रभारी यूपी-112 मिर्ज़ापुर एवं SI सत्य प्रकाश पाण्डेय, HC सतीश शुक्ला, C/ विनय तिवारी ,महिला आरक्षी निगम द्वारा किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं