चुनार कोतवाली अन्तर समसपुर मे हाइवा से धक्का लगने से बीती रात दस बजे समसपुर निवासी अजय उम्र 23 की मौत हो गई है मृतक के पिता की आज तेरही है और मृतक का छोटे भाई रोहीत उम् 16 का एक मार्च 16 को एक्सीडेंट मे भी मौत हो गई थी पूर गाँव मे मातम छाया हुआ है॥॥ मृतक की मा की भी मृत्यु हो चुकी है |
मड़िहान
रहस्यमयी तरीके से आग की आगोश में वेला जंगल
कत्था व आवला के पेड़ हो रहे स्वाहा
क्षेत्र के चंदनवन बिश्रामगृह के पास बेला जंगल में रविवार की दोपहर अबूझ हाल में आग लगने से धू धू कर जल रहा जंगल।
बेशकीमती लकडिययों को बचने के प्रयास में क्षेत्रीयवनाधिकारी आरसी पाठक निगरानी में वनदरोगा,वनरक्षक व वाचर समेत दर्जनों कर्मचारी आग बुझाने में लगे।
हवा तेज होने से आग बूझने का नाम नहीं ले रहा।