कल रात10बजे जिगना थाना क्षेत्र कुशहा के पास अंग्रेजी देशी शराब की दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने देवी शंकर सिंह उर्फ झलर सिंह45वर्ष को गोलियों से किया वार |ग्रामीणों ने बताया की गोली मारने के बाद और नगदी भी ले गए | झलर सिंह ग्राम नेगुरादीपचन्द के निवासी है जो कि जिला अस्पताल से बी०ए०चो रेफर किए गए हालत गंभीर बताई जा रही है|पुलिस ने बताया की अधिक दाम मांगे जाने से विवाद होने की सम्भावना पर भी जांच हो रही है |
देशी शराब की दुकान पर झलर सिंह45वर्ष पर गोलियों से किया वार-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5