*1- थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 30 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों तथा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 30 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 21.12.2021 को उ0नि0 सुभाष यादव मय हमराह हे0का0 सचिन मौर्या, कां0 आशीष सिंह व कां0 गुड्डू बिन्द मूखबिर के सूचना के आधार पर बोधवा पहाड़ी बनइमीलिया से 02 अभियुक्तों 1. दिवाकर यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासी मल्लाही टोला थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, 2. रन्धावा सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी अमरा दक्षिणी थाना चकिया जनपद चन्दौली को 15-15 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2- थाना हलिया पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों तथा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 20.12.2021 को उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद औझा मय हमराह कां0 कृष्णा नन्द व कां0 रामजी यादव मूखबिर के सूचना के आधार पर मुडपेली तिराहा से 02 अभियुक्तों 1. कृष्ण नारायण अग्रहरि उर्फ खालसा निवासी देवरी थाना हलिया मीरजापुर, 2. कमलेश उर्फ बऊ पुत्र रामयज्ञ निवासी मुड़पेली थाना हलिया मीरजापुर को 10-10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हलिया पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3.-थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 21.12.2021 को उ0नि0 अशोक सिंह मय हमराह कां0 संदीप कुमार गश्त/चेकिंग में मामूर थे । इस दौरान वारण्टी हनुमान पुत्र श्याम नारायण निवासी नीबी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 06 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना कछवा-02
थाना को0कटरा -04