समाचारदेसी तमंचा अवैध पिस्तौल के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार ,मिर्जापुर

देसी तमंचा अवैध पिस्तौल के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार ,मिर्जापुर

*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा अवैध देशी पिस्टल, मैगजीन व देशी तमंचा के साथ 03 नफर शातिर अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध असलहा/शस्त्रों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः 22.04.2024 को उ0नि0 दिलीप कुमार मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थीं कि इस दौरान मुखबिर के सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से मोटर साइकिल (UP 67 V 5802) सवार 03 संदिग्ध व्यक्तियों 1.प्रियांशु पटेल पुत्र अरूण पटेल निवासी विशेषरपुर थाना नौगढ़ा जनपद चन्दौली, 2. संदीप पटेल पुत्र दिनेश पटेल निवासी बनौरा थाना पनूगंज जनपद सोनभद्र व 3. सतीश पटेल उर्फ सोनू पटेल पुत्र सियाराम सिंह निवासी बनौरा थाना पनूगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद अवैध .32 बोर देशी पिस्टल, दो अदद मैगजीन, दो अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-84/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*
1.प्रियांशु पटेल पुत्र अरूण पटेल निवासी विशेषरपुर थाना नौगढ़ा जनपद चन्दौली, उम्र करीब-20 वर्ष ।
2. संदीप पटेल पुत्र दिनेश पटेल निवासी बनौरा थाना पनूगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब-20 वर्ष ।
3. सतीश पटेल उर्फ सोनू पटेल पुत्र सियाराम सिंह निवासी बनौरा थाना पनूगंज जनपद सोनभद्र, उम्र करीब-22 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी —*
• एक अदद अवैध .32 बोर देशी पिस्टल, दो अदद मैगजीन, दो अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
• घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल (UP 67 V 5802)
• जामातलासी से ₹ 990/- नगद व 03 अदद मोबाइल फोन ।
*पंजीकृत अभियोग—*
मु0अ0सं0-84/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
जरगो डैम के पास से, दिनांकः22.04.2024 को समय 16.15 बजे ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
उप निरीक्षक दिलीप कुमार थाना अहरौरा मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं