*1.थाना को0देहात पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार —*
थाना को0देहात, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 07.11.2023 को थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-279/2023 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0देहात को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0देहात पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः 21.11.2023 को अपराध निरीक्षक संदीप कुमार राय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0शहर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-279/2023 धारा 363,376,504,506 भादवि व ¾ पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त वीरेन्द्र कुमार सोनकर पुत्र खेलावन सोनकर निवासी जसोवर पहाड़ी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को थाना को0देहात क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2.थाना को0शहर पुलिस द्वारा नाबालिग लड़के के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार —*
थाना को0शहर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 20.11.2023 को थाना को0शहर क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्र के साथ दुष्कर्म के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-167/2023 धारा 377 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना को0शहर को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0शहर पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः 21.11.2023 को उप निरीक्षक हरिशंकर यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0शहर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-167/2023 धारा 377 भादवि व 5/6 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त लक्ष्मण उर्फ निरहू पुत्र विजय सोनकर निवासी तरकापुर सोनकर बस्ती थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को थाना को0शहर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3.थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार —*
थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 17.10.2023 को थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-144/2023 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक राजगढ़ को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना राजगढ़ पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः 21.11.2023 को प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-144/2023 धारा 363,366,376 भादवि व ¾ पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त लल्लू उर्फ रामविलास पुत्र राजेन्द्र विश्वकर्मा निवासी दरवान थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को थाना राजगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4.थाना चिल्ह पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने का आरोपी गिरफ्तार —*
थाना चिल्ह, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 20.11.2023 को थाना चिल्ह क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना चिल्ह पर मु0अ0सं0-152/2023 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष चिल्ह को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चिल्ह पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः 21.11.2023 को उप निरीक्षक हरिकेश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चिल्ह पर पंजीकृत मु0अ0सं0-152/2023 धारा 363 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सिराज पुत्र दिनई निवासी गोबरहा थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर को थाना चिल्ह क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*5.थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 21.11.2023 को उप-निरीक्षक रामदुलार मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी आर्यन पुत्र जयप्रकाश निवासी दीपनगर पटेहरा थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*6.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 14 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-01
थाना को0कटरा-01
थाना लालगंज-02
थाना हलिया-03
थाना जिगना-02
थाना जमालपुर-01
थाना अदलहाट-04
देहात कोतवाली क्षेत्र में नाबालिक लड़की के साथ तो शहर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिक लड़के के साथ दुष्कर्म की घटना, मिर्जापुर
Comments are closed.
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5
My spouse and I stumbled over here coming from a different website and thought
I might check things out. I like what I see so now
i’m following you. Look forward to looking over your web page
repeatedly.
When someone writes an article he/she maintains the thought of a user in his/her mind that how a user can know it.
Therefore that’s why this paragraph is amazing.
Thanks!
Scale across the Multiverse. Build new apps, new economies, new worlds. https://multiversx-aps.pages.dev
Greate article. Keep posting such kind of
information on your site. Im really impressed by your site.
Hey there, You have done a great job. I’ll certainly digg it and individually recommend to my
friends. I’m sure they’ll be benefited from this site.