*आज दिनांक 24.03.2021 को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में (एएचटीयू) एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट (एसजेपीयू) की समीक्षा गोष्ठी पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा आयोजित की गई। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा मानव तस्करी के मामले के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, शारीरिक शोषण, देह व्यापार, बंधुआ मजदूरी के लिए मानव तस्करी करने आदि के रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पीड़ित, शोषित बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण कानून के बारे में जानकारी दी गई एवं पुलिस थानों और चौकिया में बच्चे से जुड़े अपराध या अधिकारों को लेकर गंभीरता से कार्य करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उक्त गोष्ठी में सदस्य यूनिसेफ, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, चाइल्डलाइन जनपद मिर्जापुर, प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू/एसजेपीयू सनवर अली एवं जनपद के समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी मौजूद रहे।*
होम समाचार