समाचारदोनों घायल हो गए स्थानीय लोगों ने डायल 100 पर सूचना दी...

दोनों घायल हो गए स्थानीय लोगों ने डायल 100 पर सूचना दी -MIRZAPUR

राजगढ़ मड़िहान थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव में बाइक और साइकिल सवार घायल हंस गायन नारायण 50 वर्षीय निवासी देवपुरा यह बाइक से भावा बाजार जा रहे थे कि रामलीला भवन के पास में साइकिल सवार रितेश मौर्या 13 वर्षीय निवासी रामपुर 33 घायल हो गया है दोनों का उपचार भावा में निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है इसी तरह पंचू पटेल 32 वर्षीय निवासी देवपुरा बाइक से भाव बाजार जा रही थी कि साइकिल सवार राजकुमार यादव 10 वर्षीय निवासी देवपुरा है दोनों घायल हो गए स्थानीय लोगों ने डायल 100 पर सूचना दी की तत्पश्चात पंचू पटेल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं