समाचारदोनों तरीके के जाम से मुक्त होता यह शहर लोगों में...

दोनों तरीके के जाम से मुक्त होता यह शहर लोगों में चर्चा का विषय बना है-MIRZAPUR

मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के द्वारा चलाए गए यातायात अभियान का व्यापक असर नगर में दिखाई देना शुरू हो गया है| इस वक्त हर गली चौराहे रास्ते में एक ही चर्चा है कि नगर में जैसे भीड़ कम हो गई है, इसके पीछे मात्र यातायात सुचारू योजना पर अमली जामा किया जाना ही माना जा रहा है| यातायात की उम्दा व्यवस्था पूरे नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है| हलाकि अभी भी कुछ ऐसी रस्ते हैं जहां लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर सड़क को सकरा करने का प्रयास किया जा रहा है जैसे त्रिमोहानी पर दुकाने सड़क घेर कर लगाया जाना ,सत्तीरोड पर ज्यादातर लोग सड़कों पर बक्सा ,अलमारी , रखते हैं | लेकिन जो मुख्य मार्ग जाम की चपेट में आता था, अर्थात ओलियर घाट से पुराणी बज़्ज़ी पकाघाट वीरेंदर गुप्ता पत्रकार की मकान की तरफ का रास्ता व त्रिमोहानी की और जाने का रास्ता संकट मोचन मार्ग टटहाई,रोड , इमामबाड़ा भी शामिल है जाम के झाम से मुक्त दिखाई दे रहा है दोनों तरीके के जाम से मुक्त होता यह शहर लोगों में चर्चा का विषय बना है एक तो सड़क के किनारे ठेले पर पर खड़े होकर जाम हलक के नीचे उतारने की व्यवस्था पर अंकुश लगा है ,तो दूसरा यातायात के जाम के जाम से मुक्ति मिलने से यातायात पुलिस की कुशलता और सराहा जा रहा है|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं