दोनों सिपाहियों समेत चौकी प्रभारी अदलपुरा को किया लाइन हाजिर-mirzapur

68

गत दिनों पूर्व चौकी अदलपुरा अन्तर्गत अवैध बालू लदी 06 ट्रैक्टर ट्रॉली पकडे गए थे जिसकी जांच पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा करायी गयी, जिसमे चौकी अदलपुरा के दो सिपाहियों की संलिप्तता पाई गई और चौकी प्रभारी अदलपुरा द्वारा छुट्टी का बहाना बनाकर अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही तथा चौकी क्षेत्र में अपराधों पर प्रभावी अंकुश न लगाने पर दोनों सिपाहियों समेत चौकी प्रभारी अदलपुरा को किया लाइन हाजिरl