9453821310-थाना लालगंज में किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पम्प दीपनगर में घटित चोरी की घटना अनावरण, दो अभियुक्त गिरफ्तार एवं 151880/- रुपया बरामद | पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के मार्ग दर्शन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना लालगंज की पुलिस द्वारा दिनांक 13/14 जनवरी 2019 को किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पम्प दीपनगर में घटित चोरी की घटना, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी, जिसका सफल अनावरण करते हुये चोरी गये रुपयों में से 151880/- रुपये की बरामदगी हुयी है। अभियुक्तगण को दिनांक 18/01/2019 को समय करीब 17.25 बजे पटेहरा CHC के पास से चोरी के 151880/- रुपयों के साथ व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल नं0 UP65 BQ3763 सहित मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त1-सूरज पाण्डेय पुत्र नन्दलाल पाण्डेय निवासी अशोक विहार कालोनी मीरापुर थाना शिवपुर वाराणसी 2- विनीत चौबे पुत्र प्रमोद चौबे निवासी धनसिरिया थाना मड़िहान मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों नाम पता-
1-सूरज पाण्डेय पुत्र नन्दलाल पाण्डेय निवासी अशोक विहार कालोनी मीरापुर थाना शिवपुर वाराणसी
2.-विनीत चौबे पुत्र प्रमोद चौबे निवासी धनसिरिया थाना मड़िहान मीरजापुर ।
अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 08/19 धारा 457,380,411 IPC थाना लालगंज जनपद मीरजापुर
बरामदगी-
अभियुक्त सूरज पाण्डेय के पास से चोरी के 60600/- रुपये तथा अभियुक्त वीनीत चौबे के पास से 91280/- रुपये कुल 151880/- रुपये
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव थाना लालगंज जनपद मीरजापुर।
2. उ0नि0 संतोष कुमार यादव चौकी प्रभारी सन्तनगर थाना लालगंज मीरजापुर।
3. का0 रामअवतार थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।
4. का0 चालक हरिहर सिंह थाना लालगंज जनपद मीरजापुर।
दो अभियुक्त गिरफ्तार एवं 151880/- रुपया बरामद-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5