छानबे ए आरटीओ यूबि सिंह प्रथम व जे बी सिंह द्वितीय की सन्युक्त टीम ने सेमरी पेट्रोल पंप के पास से दो ट्रक हाईवा ओवर लोड बालू को पकड़ कर सीज किए ट्रक पर बालू एम पी से लोड कर के जौँनपुर जा रही थी दोनो ट्रक को आर टी ओ की टीम ने रोड के बगल गाड़ी खड़ी करा कर गैपुरा चौकी को सुपुर्द कराना चाहा परन्तु गैपुरा चौकी रोड के बगल खड़ी ट्रक को कब्जे में नही लिया ।चौकी का कहना था कि गाड़ी चौकी बाउंड्री के अंदर खड़ी कराये तब हम कब्जे में लूंगा। अभी एक महीने की बात है एक ट्रक चौकी बाउंडरी में खड़ी थी और रात में ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया था।
होम समाचार