समाचारदो ठग दो लाख चालीस हजार लेकर चलते बने-MIRZAPUR

दो ठग दो लाख चालीस हजार लेकर चलते बने-MIRZAPUR

नरायनपुर मीरजापुर) स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के विशेषरपुरमाफी गांव मे पिकप चालक के घर शुक्रवार को लगभग एक बजे पहुचे बाइक सवार दो ठगो ने घर के दो बच्चो को बहलाकर आलमारी मे रखे दो लाख चालीस हजार रूपया लेकर चलते बने |
घटना के विषय मे बताया जाता है कि सन्तोष कुमार जायसवाल पुत्र काशी जायसवाल पिकप चालक घर पर नही थे | पत्नी सोनी भी घर पर नही थी | लगभग एक बजे पहुचे दो बाइक सवार घर पर मौजूद पुत्र गौरव व सौरभ से पिता के बारे मे पूछा, घर पर गृहस्वामी के नही रहने पर उक्त ठगो ने कहा कि हम लोग वीमा कम्पनी से आये है आधार कार्ड वगैरह कागजात लेकर बैक मे आना है | इसके बाद ठगो ने कहा कि पांच सौ रूपये का एक नोट लाओ नम्बर लिखना है तब दोनो बच्चो ने आलमारी खोलकर एक नोट निकालकर दिखाया | इस बीच छोटे लड़के गौरव को बाहर भेज दिया और सौरभ को बहलाकर घर के बाहर लेगया | इस बीच समय देखकर फोन करते हुए दुसरे ठग ने घर मे घुसकर आलमारी मे रखा दो लाख चालीस हजार रूपया लेकर चलते बने | गृह स्वामी को घर आने पर घटना की जानकारी होने पर सौ नम्बर डायल कर घटना की जानकारी दी | नरायनपुर पुलिस मौका मुआवना कर तहकीकात मे जुट गयी |गृह स्वामी सन्तोष कुमार जायसवाल ने बताया कि मकान पर बिछाया टीन सेड हटाकर पक्का बनवाने के लिये रूपया जुटाया था | उक्त घटना से पूरे कालोनी मे भय का वातावरण बन गया है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं