मड़िहान
सुबह नल की टोटी से नहीं निकला पानी डिब्बा बाल्टी लेकर लोग छुछुआते रहे
शनिवार को आयी आंधी तूफान ने विद्युत् पोल व तार को उखाड़ दिया।तार पोल टूटने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गयी।सैकड़ो गांव अँधेरा हो गया।उमस भरी गर्मी के चलते जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया। पानी के लिए लोग इधर उधर दौड़ते रहे।इक्का दुक्का हैण्डपम्पो पर पानी के लिए लोगो की भीड़ लगी रही।मड़िहान क़स्बा समेत तहसील परिसर देवरी आदि स्थानों पर पानी की सप्लाई बंद होने से दूसरे गाँवो से पानी की व्यवस्था के लिए जुगाड़ करते रहे।त्यौहार पर विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग लोगो ने किया।कहा कि बिजली पानी नहीं मिला तो त्यौहार का मजा बिगड़ सकता है।
*दो दिनों से विद्युत् आपूर्ति ठप होने से पेयजल के लिए क्षेत्र में मचा हाहाकार-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5