समाचारदो दिवसीय विशाल निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का समापन

दो दिवसीय विशाल निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का समापन



रोटरी क्लब विंध्याचल के निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण के शिविर में सैकड़ों दिव्यांगों को लगाए गए कृत्रिम अंग।

मिर्जापुर। जनपद के सुमंगलम पैलेस (बिनानी धर्मशाला) धुंधी कटरा में रोटरी क्लब विंध्याचल के द्वारा दो दिवसीय विशाल निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का समापन रविवार को हुआ।
उक्त शिविर में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के डॉक्टरों एवं कर्मियों द्वारा सैकड़ों दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ और पांव लगाकर उन्हें नवजीवन प्रदान किया गया।

कार्यक्रम शुभारंभ पहले दिन मुख्य अतिथि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दीप प्रज्वलन करके किया।
रविवार को उक्त शिविर का समापन हुआ।
समापन शिविर में रोटरी क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष महावीर सेठिया ने कहा कि यह सही मायनों में मानवता की सेवा है। इससे दिव्यांग भाइयों बहनों को अपने जीवन जीने में बहुत आसानी होगी।उन्होंने कहा कि ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम समाज के अंदर होते रहने चाहिए तभी देश और समाज सुंदर बनेगा।
सचिव सरिस सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब विंध्याचल ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित करता रहेगा।जिससे लोगों की मदद की जा सके।

इस दौरान सैकड़ों की संख्या में दिव्यांगों को निशुल्क रूप से कृत्रिम अंग(हाथ ,पाँव)लगाये गए। कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह गहरवार ने किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से मयंक गुप्ता अजय जायसवाल,, राजेंद्र नाथ अग्रवाल,विपिन रस्तोगी, अखिलेश अग्निहोत्री, हिमांशु रस्तोगी, मनीष गुप्ता डॉ अमित केसरवानी ,अमित सिंह, मुकेश जायसवाल, मनोज अग्रवाल, उदय चंद्र गुप्ता,प्रतीक अग्रवाल रवि गुप्ता आदित्य सिंह,अपूर्वा शुक्ला ,नियति अग्रवाल, संतोष अभिषेक अभिषेक आर्य प्रखर गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं