समाचारदो दिवसीय स्वैक्षिक रक्तदान, निःशुल्क स्वास्थय एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

दो दिवसीय स्वैक्षिक रक्तदान, निःशुल्क स्वास्थय एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित ट्रस्ट हॉस्पिटल, चुनार द्वारा ट्रस्टी एवं वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एस के सिंह की अध्यक्षता मे दिनांक 8 एवं 9 मार्च को मेघा इंजीनियरिंग, ग्राम धौहा एवं ऑड़ी जमालपुर में 265 ग्रामवासियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए 44 का शुगर, 88 की हड्डी जांच बीएमडी करते हुए चिकित्सीय परामर्श प्रदान की गई एवं प्रत्येक सोमवार और बुधवार को होने वाले निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु 106 नेत्र रोगियों का हुआ चयन। स्वैक्षिक रक्तदान शिविर में 15 रक्तदान हुआ। एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट के डीन प्रो सुनील मिस्त्री शिविर की सराहना करते हुए अवगत कराया कि विंध्य क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा प्रदान करने के उदेश्य से ऐपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल नवीनतम संसाधनो से सुसज्जित है। शिविर का संयोजन एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के प्रबंधक विनोद, नवीन सिंह एवं संचालन प्रवीण द्वारा कुशल नेत्र सर्जनों, मेडिकल ऑफिसर्स, आयुर्वेद, फार्मेसी, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग के सहयोग से किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं