अहरौरा चकिया मार्ग पर शिकारगंज थाना छेत्र के ग्राम लठिया के पास सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल एक का हालत सिरियस बनारस के लिए रिफर।
अहरौरा थाना से महज 6किलोमीटर दूर और बॉर्डर से 500 मीटर की दुरी पर कल रात्रि 10 बजे लठिया गांव के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए, घायलो को तड़पता देख ग्रामीडो ने इसकी सुचना अहरौरा थाने में दी, ग्रामीडो को जानकारी नही थी की ये छेत्र किस थाने में आता है, फिर क्या था लोगो ने घायलो को अहरौरा chc उपचार के लिए भेजा जहाँ डॉक्टरों के आभाव में एक युवक को बनारस रेफर करना पड़ा।
होम समाचार