समाचारदो शव बरामद मिर्जापुर

दो शव बरामद मिर्जापुर

मड़िहान
गुरुवार की देर रात्रि मिर्ज़ापुर मड़िहान मार्ग पर बेला जंगल मे मन्दिर के पास गस्त के दौरान अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिला।पुलिस ने बताया कि लगता है कि किसी बाहन के धक्के से मौत हुई होगी।शव मड़िहान थाने से पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
एक खबर के मुताबिक इसी तरीके से दिनांक 5, 4 ,2018 को नागरिकों ने बताया कि एक व्यक्ति का शव सड़क के किनारे गिरा लोगों ने देखा आशंका जताई जा रही है कि किसी ट्रैक्टर से धक्का लगने के पश्चात व्यक्ति की मौत हुई होगी मामला देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरसंडी चौकी के इलाके का बताया गया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं