*आज दिनांक 31.8.2020 को समय 7:00 बजे के करीब थाना हलिया क्षेत्र अंतर्गत ड्रमडगंज घाटी में एक ट्रक व टूरिस्ट बस UP17 T 7302 की टक्कर हो जाने से बस पलट गई, बस में केवल चालक व परिचालक ही सवार थे, जो सुरक्षित हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी ड्रमडगंज पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं, अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।*
होम समाचार