मड़िहान
खुसी का माहौल गम में बदला |शादी का रस्म पूरा कर बारात रात में वापस
थाना क्षेत्र के गुरदेवनगर गांव स्थित परमहंस मौर्य कीपुत्र आरती की शादी थी। बारात थाना क्षेत्र के दांती गांव से आई थी।रात दश बजे द्वारचार कार्यक्रम के लिए बाराती दरवाजे पर जा रहे थे।नवयुवक डीजे पर थिरक रहे थे तभी बारात देखने के लिए लड़की के चाचा अशोक का 14वर्षीय पुत्र अवनीश दाऊदपुर चन्दौली निवासी अन्य बच्चों के साथ बारात देखने जा रहा था अंधेरा होने के कारण पड़ोसी नंदलाल के दरवाजे पर 70 फिट सूखे गहरे कुंए में गिर गया।गिरते ही साथी बच्चो ने शोर मचाया।गिरने की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।सभी कुँए के तरफ भागे रस्सी के सहारे किशोर को बाहर निकाला गया।आनन फानन में घायल किशोर को 108 नंबर की एम्बुलेंस से मड़िहान सीएचसी लाया गया। चिकित्सको ने किशोर अवनीश को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही शादी का माहौल मातम में बदल गया। शादी की रस्म पूरा तो करा दिया गया।गम के माहौल में दुल्हन की बिदाई नहीं हुई।इस हृदय विदारक घटना से गांव में मातम छा गया।
द्वारचार के समय कुएं में गिरने से किशोर की मौत-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5