समाचारद्वितीय अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले को लेकर सोमवार को एक्सपो मार्ट में डीएम...

द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले को लेकर सोमवार को एक्सपो मार्ट में डीएम एसपी ने सीईपीसी के सीओए के साथ की बैठक

आगामी 8 से 11 अक्टूबर – 2023 एक्सपो मार्ट में होने वाले द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले को लेकर सोमवार को एक्सपो मार्ट में डीएम एसपी ने सीईपीसी के सीओए के साथ बैठक कर मेले के दृष्टिगत चर्चा किया गया ।बैठक में सीओए गण ने डीएम को बताया कि मार्ट में छोटो छोटी जो कमियां है उसे दूर कराया जा रहा है, लिफ्ट की टेस्टिंग सहित एसी व अन्य समस्या का समाधान कार्य प्रगति पर है । पिछले वर्ष जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग मिलने से मेला सफल रहा है।इस बार भी अपेक्षा है कि पिछले वर्ष की तरह सहयोग मिलेगा । मार्ट के सामने नाला कवर्ड करने का निर्माण कार्य समय से पूरा हो जाये | इसके अलावा पार्किंग के लिए चर्चा हुई।जिसमें कहा गया कि कारपेट सिटी में होटल के लिए जो जगह है उसका प्रयोग पार्किंग के लिए किया जाय।सुरक्षा व्यवस्था पूर्व मेले में की गई व्यस्था की तरह रहेगी | औराई से रजपुरा होते हुए मार्ट तक क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत कराई जायेगा।उसके अलावा एयरपोर्ट से बाबतपुर होतै हुए कपसेठी चौरी बाजार से मार्ट तक यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराई जायेगी।सीडीओ यशवंत कुमार सिह, एएसपी राजेश भारती, उपयुक्त उद्योग एएस पाठक एवं उ,एश चंद वर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, एस डी ओ बिजली विभाग जे के पटेल, अधिशाषी अभियंता नगर पालिका, जिला अग्निशमन अधिकारी ओमप्रकश माथुर तथा परिषद् के प्रशानिक समिति के सदस्य वासिफ अंसारी, सूर्यमणि तिवारी, असलम महबूब, अनिल सिंह, इम्तियाज अंसारी, फिरोज वजीरी, दर्पण बरनवाल, शमीम अंसारी के अलावा कार्यवाहक अधिशासी निदेशक एवं सचिव डा.स्मिता नगरकोटी आदि उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं