समाचारधड़ल्ले से बनाकर बेचे जाने वाले नकली शराब की फैक्ट्री का पुलिस...

धड़ल्ले से बनाकर बेचे जाने वाले नकली शराब की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़ ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310
पुलिस ने बताया कि
*थाना को0 देहात,स्वाट/एस0ओ0जी0 व आबकारी की संयुक्त टीम की कार्यवाही में नकली/अपमिश्रित शराब बनाने वाली फैक्ट्री व गैग का पर्दाफाश, कुल 4400 लीटर शराब बनाने का केमिकल (स्प्रिट) तथा 446 लीटर तैयार अपमिश्रित शराब कुल कीमत (स्प्रिट सहित) करीब 10 लाख व बनाने के उपकरण 02 अदद पैकिंग मशीन सहित भारी मात्रा में खाली शीशी,ढक्कन,नकली लेबल,बार कोड़,जरिकेन,ड्रम, कलर केमिकल व 03 अदद कार,01 अदद ई-रिक्शा व शराब बिक्री का 23 हजार रुपये नगद बरामद (कुल बरामदगी की कीमत करीब 27 लाख 75 हजार रुपये) तथा 06 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*
वरिष्ठ अधिकारीगण के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के निर्माण विपणन व तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में इलेक्ट्रानिक व धरातलीय अभिसूचना संकलन कर थाना को0 देहात,स्वाट/ एस0ओ0जी0 व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए दिनांक 30.06.2020 को समय लगभग 18.30 बजे थाना कोतवाली देहात अंतर्गत *पाण्डेयपुर लठियहवा मुहल्ला स्थित केशव गुप्ता के गौशाला में छापेमारी* कर वहां स्थित कमरे में चल रही अपमिश्रित/नकली शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर 80 अदद ड्रम में कुल 4400 लीटर स्प्रिट, नकली/अपमिश्रित शराब भरी *ब्लू लाइम व विंडिज की शीशी-2233 अदद,नकली रैपर ब्लू व लाइन* -11770 अदद, बार कोड़-9002 अदद,खाली शीशी-2720 अदद,ढक्कन-19030 अदद, शराब बनाने में प्रयुक्त रंग (कलर) केमिकल -750 मिली लीटर, 10 किग्रा यूरिया,एक अदद जरिकेन में 20 लीटर अपमिश्रित शराब,55 लीटर के 10 अदद खाली ड्रम,शराब पैकेजिग के 200 लीटर के 02 अदद खाली ड्रम, 02 अदद पैकेजिग मशीन तथा शराब तस्करी में प्रयोग की जा रही चार पहिया वाहन कार इन्जवाय नंबर- UP 63X 3169, सेन्ट्रों कार नंबर- UP 63E 7600, महेन्द्रा एक्सयूवी 300 नं0 UP 70 FE 9459 व 01 अदद ई-रिक्शा निला कलर बिना नंबर बरामद कर अभियुक्त 1- केशव गुप्ता 2-संतोष यादव 3-संजय मौर्या 4-धीरज कुमार मौर्या 5-राजेन्द्र कुमार मौर्या व 6-विन्ध्यवासिनी उर्फ लालू कसेरा को गिरफ्तार किया गया तथा,मौके से अनूप कुमार मालवीय उर्फ टाइगर,राकेश कुमार गुप्ता, पंकज कुमार मौर्या, कमलेश कुमार मौर्या फरार हो गये। उक्त के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0स0-164/2020 धारा 60/60क/63/72 आबकारी अधिनियम व 419,420,255,256,467,468,471,272 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
*विवरण पूछताछ-*
*1-* गिरफ्तार अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ की अवैध अपमिश्रित शराब बनाने में प्रयुक्त स्प्रिट मगाने का कार्य व मुख्य निवेश अनुप कुमार मालवीय उर्फ टाइगर पुत्र श्रीनारायण मालवीय निवासी बसनही बाजार थाना को0शहर व राकेश कुमार गुप्ता निवासी रतनगंज थाना को0 कटरा मीरजापुर का है।
*2-* स्प्रिट के स्त्रोत की जानकारी अनूप व राकेश को ही है, यह स्प्रिट वर्तमान समय में बंद डीसीएम वाहन से रात्रि में आता था तथा हरबार डीसीएम वाहन व उसके चालक,खलासी अलग-अलग होते थे।
*3-* निर्माण हेतु प्रयुक्त स्थान अभियुक्त केशव प्रसाद गुप्ता का है, गिरफ्तार अभियुक्तगण व फरार पंकज कुमार मौर्या व कमलेश कुमार मौर्या मिलकर स्प्रिट से नकली/ अपमिश्रित शऱाब, पानी व केमिकल मिलाकर तैयार करना,सील करना, पैकेजिंग व विपणन हेतु परिवहन/ सप्लाई का काम करते है, यह कार्य करीब दो वर्षो से विभिन्न स्थान बदल-बदल करतें रहे है।
*4-* इसके पूर्व यह कार्य ए0वी0सी0 फैक्ट्री के पीछे स्थित ग्राम नकहरा थाना को0 देहात का अनूप मालवीय के मकान एवं उसी के को0 शहर स्थित मकान तथा संजय मौर्या के घर अरगजा पाण्डेय थाना विन्ध्यांचल से बदल बदल कर करते रहे।
*5-* पाण्डेयपुर लठिहवा मुहल्ला के केशव गुप्ता के गौशाला में करीब एक माह से उक्त कार्य प्रारम्भ किये थे,तैयार शराब की तथा स्प्रिट की सप्लाई अभियुक्त संजय मौर्य के सगे भाई कमलेश मौर्या के नाम पंजीकृत वाहनों दो इन्जवाय कार, एक एक्सयूवी 300,तथा एक स्कार्पियों से एवं विन्ध्यवासिनी कसेरा के सेन्ट्रो कार व ई रिक्शा से मीरजापुर में विभिन्न स्थानों सक्तेशगढ़,गैपुरा, नारघाट तथा जनपद के बाहर प्रयागराज में कोरांव ,हाता बाजार, माण्डा, जनपद सोनभद्र के मारकुण्डी पहाड़ी आदि स्थानों पर करते थे,उपरोक्त स्थानों से कुछ लोग आकर स्प्रिट ले भी जाते थे।
*6-* अभियुक्तों ने बताया की 50 लीटर स्प्रिट में 40 लीटर पानी मिलाकर 90 लीटर बनाते है, जिसे कलर देने के लिए रंग केमिकल का इस्तेमाल करते है, व तीव्रता के लिए थोड़ी मात्रा यूरिया भी मिलाते है।
*7-* एक शीशी 200 एमएल की बाजार में *65-70 रुपये* की मिलती है,इन्हे सील पैक कर नकली ब्लू लाइन व विडिंज का रैपर व बारकोड़ लगाकर कार्टून में पैक कर विभिन्न देशी शराब दुकानों पर कम दामों में सप्लाई करते है।,स्प्रिट का एक 50 लीटर का ड्रम 8-10 हजार रुपये तक का बिकता है।
*8-* ब्रिकी से मिला धन अनूप व राकेश के पास जमा होता है, व सबके योगदान के अनुसार धन का वितरण होता है। और इसी धन से जीविकोपार्जन करते है,एवं उपयोगी सामान व प्रापर्टी खरीदते है।
*9-* देशी शराब की दुकानों की छानबीन एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही प्रचलित है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*
1. केशव गुप्ता पुत्र पारसनाथ निवासी पसियान गली महुवरिया थाना को0शहर मीरजापुर। उम्र-41 वर्ष
2. संतोष यादव पुत्र चन्द्रिका यादव निवासी छितपुर थाना को0 देहात मीरजापुर। उम्र-29 वर्ष
3. संजय मौर्या पुत्र रामसनेही मौर्या निवासी अरगजा पाण्डेय थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर। उम्र-21 वर्ष
4. धीरज कुमार मौर्य पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी नकहरा थाना को0 देहात मीरजापुर स्थायी पता शिवपुर थाना अदलहाट। उम्र-19 वर्ष
5. राजेन्द्र कुमार मौर्य पुत्र बचाऊ निवासी नकहरा थाना को0 देहात मीरजापुर स्थायी पता शिवपुर थाना अदलहाट। उम्र-50 वर्ष
6. विन्ध्यवासिनी उर्फ लालू कसेरा पुत्र दिनेश प्रसाद निवासी बसनही बाजार थाना को0शहर मीरजापुर। उम्र-34 वर्ष
*नाम पता फरार अभियुक्तगण–*
1-अनूप मालवीय उर्फ टाइगर पुत्र श्रीनारायण मालवीय निवासी बसनही बाजार थाना को0शहर मीरजापुर।
2-राकेश गुप्ता निवासी रतनगंज थाना को0 कटरा मीरजापुर।
3-कमलेश उर्फ बिन्दु पुत्र रामसनेही मौर्या निवासी अरगजा पाण्डेय थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
4-पंकज मौर्या पुत्र राजेन्द्र मौर्या निवासी नकहरा थाना को0 देहात मीरजापुर स्थायी पता शिवपुर थाना अदलहाट *गिरफ्तारी व बरामदगी का समय व स्थान–*
दिनांक 30.06.2020 को समय लगभग 18.30 बजे, पाण्डेयपुर लठियहवा मुहल्ला स्थित केशव गुप्ता की गौशाला थाना को0 देहात
*विवरण बरामदगी—*
*>* 80 अदद ड्रम में कुल 4400 लीटर स्प्रिट
*>* भरी नकली शराब ब्लू लाईन की शीशी-2233 अदद
*>* चार पहिया वाहन कार इन्जवाय नंबर- UP 63X 3169
*>* चार पहिया वाहन महेन्द्रा एक्सयूवी 300 नं0 UP 70 FE 9459
*>* चार पहिया वाहन सेन्ट्रों नंबर- UP 63E 7600
*>* 01 अदद ई-रिक्शा निला कलर पर बिना नंबर
*>* शराब पैकेजिग के 200 लीटर के 02 अदद खाली ड्रम
*>* शराब बिक्री का रु 23000 नगद
*>* नकली रैपर ब्लू लाईन-11770 अदद
*>* 4-बार कोड़-9002 अदद
*>* ढक्कन-19030 अदद
*>* रंग (कलर) केमिकल -750 मिली लीटर
*>* 55 लीटर के 10 अदद खाली ड्रम
*>* खाली शीशी-2720 अदद
*>* कार्टून-1526 अदद
*>* एक अदद जरिकेन में 20 लीटर अपमिश्रित शराब
*>* 02 अदद पैकेजिग मशीन
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण*
*थाना को0 देहात पुलिस टीम*
1-प्र0नि0 अभय कुमार सिंह थाना को0 देहात
2-उ0नि0 विनोद कुमार यादव थाना को0 देहात
3-उ0नि0 राम दयाल सिंह थाना को0 देहात
4-उ0नि0 विष्णु प्रभा सिंह थाना को0 देहात
5-का0 सूरज कुमार थाना को0 देहात
6-का0 अरविन्द कुमार थाना को0 देहात
7-का0 राहुल प्रताप सिंह थाना को0 देहात
8-का0चालक रामदुलार यादव
*एस0ओ0जी0 टीम*
1-प्र0नि0 विनोद कुमार यादव एस0ओ0जी0
2-का0 लालजी यादव एस0ओ0जी0
3-का0 अजय यादव एस0ओ0जी0
4-का0मनीष सिंह एस0ओ0जी0
5-का0चालक भूपेन्द्र यादव एस0ओ0जी0
*स्वाट / सर्विलांस टीम*
1–उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम
2-उ0नि0 जयदीप सिंह स्वाट टीम
3- का0 राजेश यादव स्वाट टीम
4- का0 भूपेन्द्र सिंह स्वाट टीम
5- का0 विरेन्द्र कुमार सरोज स्वाट टीम
6- का0 राज सिंह राणा स्वाट टीम
7-का0 बृजेश सिंह स्वाट टीम
8-का0 रविसेन सिंह स्वाट टीम
9- का0 संदीप राय स्वाट टीम
10-का0 नितिन सिंह सर्विलांस टीम
11-का0 आशुतोष सिंह सर्विलांस टीम
12-का0 मिथिलेश यादव सर्विलांस टीम
*आबकारी टीम*
1- निरीक्षक प्रमेचन्द्र क्षेत्र प्रथम, मीरजापुर ।
2-निरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार क्षेत्र चतुर्थ मीरजापुर ।
3-हे0का0 रमेश कुमार मौर्या मीरजापुर ।
4-हे0का0 राजबहादुर मीरजापुर ।
5-का0 अनवर मसुद सिद्दकी मीरजापुर ।
6-आ0 चालक बसन्तलाल मीरजापुर।
*नोट- गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं