समाचारधान की कम खरीद पर एसडीएम हुए नाराज-MIRZAPUR

धान की कम खरीद पर एसडीएम हुए नाराज-MIRZAPUR

राजगढ़ , मिर्जापुर
राजगढ़ क्षेत्र के ददरा में किसान सहकारी समिति स्थित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करने सोमवार को एसडीएम विमल कुमार दुबे पहुंचे। यहां जांच के दौरान क्रय केंद्र में धान की खरीद बहुत कम पाई गई, जिसका कारण पूछने पर कर्मचारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए, धान की खरीद बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए। एसडीएम विमल कुमार दुबे ने बताया कि केंद्र पर अब तक मात्र 1500 कुंतल धान ही खरीदा गया है। जबकि क्रय केंद्र शुरु हुए ढ़ेड माह का समय बीत चुका है। जबकि साधन समित ददरा पर दस हजार कुंतल धान खरीदने का लक्ष्य है। एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए वहां पर तैनात केंद्र प्रभारी व स्टाफ को गांव में मुनादी कराकर किसानों से केंद्र पर धान लाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने केंद्र पर धान नहीं तोलने की शिकायत की थी। ग्रामीणों का आरोप है कि केंद्र के कर्मचारी किसानों का धान नहीं लेते हैं और उन्हें टहलाते रहते हैं। वहीं साधन समिति ददरा में तैनात सचिव विजयानन्द दुबे ने बताया कि बोरों के अभाव के कारण खरीदारी की गति धीमी चल रही थी। साथ ही बताया गया कि साधन समिति में बने गोदाम धान से भर गए हैं जिसका निकासी समय से न हो पाने के कारण धान की खरीदारी धीमी पड़ गई है। शिकायत पर मड़िहान एसडीएम ने तत्काल 500 बोरों की व्यवस्था करवाई है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं