समाचारधान क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी हलकान किसान परेशान-MIRZAPUR

धान क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी हलकान किसान परेशान-MIRZAPUR

छानबे किसानों को धान तौल कराने के लिए क्रय केन्द्र का लगाना पड रहा है चक्कर। कहीँ बोरा पैसा का अभाव तो कही रखने की नही है जगह खुले आसमान के नीचे रखा जा रहा है धान ।गैपुरा के भटेवरा स्थित एफ सी आई के धान क्रय केन्द्र पर तौल किया हुआ धान मील मे न जाने से जगह का अभाव हो गया है ।जगह न होने से तौल होने मे किसानों को परेशानी हो रही है ।वही यू पी एग्रो के विहसडाबाजार क्रय केन्द्र पर बोरा व पैसा के अभाव मे धान की तौल नही हो पा रही है ।एफसीआई के केन्द्र प्रभारी रामकृष्ण दुबे ने बताया कि 45हजार कुतंल लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 20हजार कुंतल की तौल 226किसानों से किया गया है ।मील मालिकों द्वारा उठान न किए जाने से गोदाम के अलावा बाहर व पीछे खुले मे धान रखा है ।धान केन्द्र पर किसान जगत सिंह अकोढी राजेन्द्र कुमार व भूलन निवासी गैपुरा रामजीत रसौली मालती देबी व कन्हई निवासी गोडसर तौल कराने के लिए धान लाकर रविवार को तौल का इंतज़ार कर रहे थे ।प्रभारी ने कहा तौल किया जायेगा ।विहसडाबाजार स्थित एग्रो के क्रय केन्द्र पर पैसा व बोरा दोनो का अभाव है ।केन्द्र प्रभारी सत्यवान सिंह ने बताया कि 25–किसानों से -2500कुंतल धान लिया गया है अभी मात्र छ किसानों का ही भुगतान हुआ है ।14दिसम्बर से बोरा भी समाप्त है जिससे तौल बंद है ।बहरहाल बोरा व पैसा के अभाव मे बिहसडाबाजार के एग्रो केन्द्र पर कागजात जमा करके किसान परेशान है वही गैपुरा मे धान रखने की जगह न होने से तौल मंद गति से हो रही है

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं