समाचारधार्मिकस्थलों पर मांस , मदिरा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए...

धार्मिकस्थलों पर मांस , मदिरा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए सीएम से करूँगा बात- आबकारी मंत्री



विन्ध्याचल , मीरजापुर। माँ विन्ध्यवासिनी के दर्शन को आये आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा धर्मिकस्थलों पर मांस मदिरा की दुकानों पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष बात रखूँगा। मंगलवार की दोपहर दो बजे आबकारी मंत्री ने माँ विन्ध्यवासिनी का विधिवत चरण पूजन किया। दर्शनपूजन के पश्चात होटल रत्नाकर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं काफी समय मे इस पावन दरबार मे हाज़िरी लगाता आया हूँ। व्यापारियों ने व्यापारी नेता शैलेंद्र अग्रहरि के नेतृत्व में पटेंगरा मोड़ पहुंच कर उनका जोरदार स्वागत किया। व्यापारियों ने विन्ध्यक्षेत्र में मांस, मदिरा पर प्रतिबंध लगाने की मांग की धार्मिक स्थलों पर पूर्ण नशा मुक्ति की मांगपत्र दे कर मांग की गयी। व्यापारी प्रतिनिधियों से उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर प्रदेश के समस्त धार्मिक स्थलों पर इन वस्तुओं की बिक्री पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगना चाहिए। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री के समक्ष यह बात रखूंगा कि समस्त धर्मिक स्थलों पर इनकी बिक्री पर पूर्णरूप से पाबन्दी लगे। इस दौरान स्वागत करने वालों में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शैलेंद्र अग्रहरि, हिंदू युवा वाहिनी के संयोजक व व्यापारी नेता अमित श्रीनेत, शिवम अग्रहरि, सुमित गुप्ता, हिमांशु अग्रहरि, अभय सिंह, राजू लारा, सुनील सिंह, पवन मालवीय, सुभ्रत अग्रहरि, मनोज पाण्डेय आदि रहे। दर्शनपूजन का कार्य तीर्थ पुरोहित राजन पाठक ने सम्पन्न कराया। मन्दिर सुरक्षा प्रभारी चंद्रप्रकाश पाण्डेय सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं