समाचारधार्मिक प्रचार करने के लिए मिर्जापुर में आए 23 व्यक्तियों को मस्जिद...

धार्मिक प्रचार करने के लिए मिर्जापुर में आए 23 व्यक्तियों को मस्जिद में किया गया क्वॉरेंटाइन

*उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से धार्मिक प्रचार-प्रसार हेतु जनपद मीरजापुर में आये कुल 23 व्यक्ति होम क्वारन्टाइन किये गए—*
दिनांक 19.11.2019 को पुरूषोत्तम एक्सप्रेस से कुल 07 व्यक्ति पुरानी दिल्ली से चलकर दिनांक 30.11.2019 को प्रातः प्रयागराज पहुंचे वहां से पैसेंजर ट्रेन से मीरजापुर पहुंचे, ये लोग मस्जिद बरात खां पुरानी अंजही गाजिया टोला लालडिग्गी थाना कोतवाली कटरा में रूके है विवरण निम्नवत् है—
1. मो0 शाहनवाज पुत्र स्व0 जमील निवासी बजेडीह थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फर नगर यू0पी0 ।
2. अब्दुल्ला पुत्र छनने मियां निवासी मजरा थाना पटेल नगर देहरादून ।
3. मो0 फिरोज पुत्र वसीर अहमद निवासी खालापार मुजफ्फर नगर ।
4. अब्दुल रहमान पुत्र गुलजार निवासी आजाद कॉलोनी पटेल नगर देहरादून ।
5. मो0 अशरफ पुत्र मो0 अली निवासी उपरोक्त ।
6. अबसार पुत्र तरहील निवासी उपरोक्त ।
7. शहजाद पुत्र इकबाल अहमद निवासी उपरोक्त ।

दिनांक 05.03.2020 को संगम एक्सप्रेस से कुल 16 व्यक्तियों दूसरी जमात देहरादून से चलकर को जनपद प्रयागराज पहुंचे वहां से पैसेंजर ट्रेन से मीरजापुर पहुंचे, ये लोग जमात मस्जिद बाग कुंजलगिर थाना कोतवाली कटरा में रूके है विवरण निम्नवत् है—
1. जावेद कुरैशी पुत्र रईश अहमद निवासी गांधी ग्राम पटेल नगर देहरादून उत्तराखण्ड ।
2. अकील अहमद पुत्र खुर्शीद निवासी उपरोक्त ।
3. नवाब अहमद पुत्र शईद खां निवासी बल्लूपुर मार्ग देहरादून उत्तराखण्ड ।
4. इरफान पुत्र अल्लाह रज्जा निवासी गांधी ग्राम देहरादून उत्तराखण्ड ।
5. मो0 अकरम पुत्र अब्दुल मजीद निवासी नई बस्ती गांधी ग्राम देहरादून उत्तराखण्ड ।
6. मो0 रागिय पुत्र मो0 नासिर निवासी बारूवाला देहरादून उत्तराखण्ड ।
7. मो0 नदीम पुत्र नौसाद निवासी देहरादून रोड पपदा की रसूलपुर जनपद सहारनपुर उ0प्र0 ।
8. आसिफ कुरैशी पुत्र वशीर कुरैशी निवासी कनवाली रोड देहरादून उत्तराखण्ड ।
9. समीर पुत्र जहीर अहमद निवासी मिदगांव झालू जनपद बिजनौर उ0प्र0 ।
10. अब्दुल रहमान पुत्र रमजान निवासी पार्क रोड देहरादून उत्तराखण्ड ।
11. अमीर अहमद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी पटेल नगर देहरादून उत्तराखण्ड ।
12. इस्तिफाम पुत्र मो0 मुमताज खां निवासी संजय कॉलोनी पटेल नगर उत्तराखण्ड ।
13. मो0 शाहिल पुत्र मो0 इकबाल निवासी गांधी ग्राम पार्क रोड देहरादून उत्तराखण्ड ।
14. फैजल पुत्र मो0 राशिद निवासी नई बस्ती गांधी ग्राम देहरादून उत्तराखण्ड ।
15. मो0 अमीर पुत्र महमूद अहमद निवासी उपरोक्त ।
16. शाकिब पुत्र मो0 इस्लाम निवासी बल्लूपुर रोड गांधी नगर देहरादून उत्तराखण्ड ।
उपरोक्त सभी लोग उपरोक्त तिथियों से जनपद मीरजापुर में रहकर धार्मिक प्रचार प्रसार के परिप्रेक्ष्य में जैबुल निशा मस्जिद नटवां थाना कोतवाली कटरा एवं थाना चील्ह अन्तर्गत दलापट्टी मस्जिद में गए थे जिनके बारें में दिनांक 31.03.2020 को जिला प्रशासन को जानकारी हुई तो इन सभी लोगो का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया, सभी COVID-19 से प्रभावित नही पायें गये, निगेटिव परिणाम रहा । इन सभी 23 लोगो को उपरोक्त दोनों मस्जिदों में होम क्वारन्टाइन कराया गया है तथा सभी व्यक्तियों एवं सम्बन्धित मौलाना/इमाम को कड़ी हिदायत दी गयी कि कोई भी व्यक्ति क्वारन्टाइन का उल्लंघन कर कही जाने न पायें । यदि नियमों का उल्लंघन किया गया तो सभी लोगो के खिलाफ़ कड़ी वैधानिक कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं