समाचारधुन्धी कटरा निवासी सोनू सुनार के मकान की छत गिरने से...

धुन्धी कटरा निवासी सोनू सुनार के मकान की छत गिरने से तीन बच्चे गंभीर घायल, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
आज दिनांक 10.07.2020 को समय करीब 07.00 बजे थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत धुन्धी कटरा निवासी छोटू सोनार पुत्र टेढ़ई सोनार उम्र करीब 38 वर्ष के पुराने एक मंजिले मकान की छत यकायक गिर गयी, जिसमें छोटू सोनार के तीन पुत्र 1- शिवा उम्र करीब 07 वर्ष, 2- गणेश उम्र करीब 06 वर्ष , 3- पीयूष उम्र करीब 05 वर्ष सो रहे थे घायल हो गये । जिन्हे आनन-फानन में परिजनों द्वारा जनपदीय चिकित्सालय सदर लाया गया जहां शिवा का इलाज चल रहा है, गणेश व पीयूष को गंभीर चोंटे आने के कारण चिकित्सक द्वारा बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया उन्हें वाराणसी भेजा गया है, मकान की छत पटिया की थी जो पुराने समय के मिट्टी व सीमेंट के घोल से जोड़कर बनाई गई थी , अत्यधिक नमी के कारण उक्त जर्जर मकान की छत गिरी है । अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया मौके पर थाना प्रभारी कोतवाली शहर मय फोर्स मौजूद हैं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं