समाचारधूमधाम से मनाया गया गुरुदेव श्रीश्रीरवि शंकर का जन्मोत्सव

धूमधाम से मनाया गया गुरुदेव श्रीश्रीरवि शंकर का जन्मोत्सव


13 मई 2022 की शाम को धूमधाम से मनाया गया गुरुदेव श्रीश्रीरवि शंकर का जन्मोत्सव

आज डैफोडिल पब्लिक स्कूल के मेडिटेशन हॉल में गुरुदेव श्रीश्रीरविशंकर का जन्म उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कई आर्ट आफ लिविंग के टीचर्स व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु पूजा के साथ हुई उसके बाद सभी ने सत्संग का आनंद उठाया तथा बाद में प्रसाद वितरण किया गया। गुरुदेव श्रीश्रीरविशंकर को याद करके बताया गया कि पिछले 40 वर्षों से आर्ट ऑफ लिविंग की संस्था समाज के सेवा कार्य में जुटी हुई है। योग साधना के द्वारा लोगों के मन से डिप्रेशन व भय को दूर करके उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़ें जाने का कार्य किया जा रहा है ।इस अवसर पर गुरु के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रण लिया गया। पिछले 2 साल से कोरोना काल के दौरान लोगों के जीवन में आई उदासीनता और डिप्रेशन से निकालना , समाज में शांति व खुशियां लाना ही इस संस्था का मुख्य उद्देश्य बना हुआ है ।श्रीश्रीरविशंकर ने यूक्रेन में फैली अशांति के लिए सभी को एकजुट होकर साथ खड़े होकर शांति का आवाहन किया।मेडिटेशन हॉल में बहुत सी मनोहारी झांकियां लगाई गई थी। एक तरफ उनके जन्म से संबंधित झांकी प्रस्तुत की गई तथा दूसरी तरफ बेंगलुरु के आश्रम की जीवंत झांकी का प्रदर्शन भी किया गया ।इस अवसर पर साक्षात गुरुदेव की ऊर्जा व प्रेम को महसूस किया गया, ऐसा लग रहा था कि मानो स्वयं गुरुदेव की कृपा बरस रही हो।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन डॉक्टर टी भाटिया विद्यालय के डायरेक्टर अपराजिता सिंह व अमरदीप सिंह के साथ-साथ अंशु शर्मा, अरविंद, प्रकाश , रूद्रेश ,समीर जाली, बाल कृष्ण यादव, रजनी ,सरिता, मीनू मिश्रा ,अर्चना खंडेलवाल मिट्ठू बनर्जी ,वर्षा ,ज्योति, मिसेज निहारिका ,अनन्या आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहकर गुरुदेव का जन्मदिन मनाया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं