समाचारधूमधाम से मनाया गया भारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा का स्थापना दिवस।

धूमधाम से मनाया गया भारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा का स्थापना दिवस।



लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल तथा पंडित रामकृष्ण पाठक को माल्यार्पण कर आयोजन की हुई शुरुआत

सोनभद्र,
भारतीय राजनीति में सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए बनाए गए राजनीतिक दल भारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा का नौवां स्थापना दिवस सोमवार को पसहीं स्थिति रघुवीर राम निजी आईटीआई कालेज में मनाया गया।
सर्वप्रथम लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर उनको माल्यार्पण करते हुए भारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय पंडित रामकृष्ण पाठक को माल्यार्पण कर आयोजन की शुरुआत हुई।
स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय ने पत्रकारिता के माध्यम से जन सेवा कर रहे पत्रकार विनय सिंह, प्रमोद चौबे, मूनी महेश शुक्ला तथा मिथिलेश द्विवेदी तथा सामाजिक कार्यकर्त्ता गिरीश पाण्डेय तथा आए हुए कवियों सहित कुल इक्यावन लोगों को भारतीय सामाजिक न्याय दर्पण सम्मान पत्र अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर कवित्री पूनम श्रीवास्तव, तथा कवी श्रीप्रकाश मिर्जापुरी ने अपने गीत वीरों आज रक्त में रवानी चाहिए,जोश होश भरी नवजवानी चाहिए सुनाकर समा बांधा , तथा कवी मिथिलेश द्विवेदी सहित राकेश शरण मिश्र गुरु, दिवाकर दूबे, रामशिरोमणि पाण्डेय तथा सुर्य बली सिंह ने अपनी-अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किए रखा। वक्ताओं में भारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव डाक्टर अशोक कुमार शुक्ला तथा पूर्वांचल नव निर्माण मंच के उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने अपने संबोधन में भारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा के मूल उद्देश्यों पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज राजनीतिक दल जनहित की मूल भावनाओं से विरत होकर अपना हित साधने में जुटी हुई हैं। ऐसे में जरूरत है परिवर्तन की। मुख्य रूप से पवन पांडेय, धीरेन्द्र तिवारी, आशुतोष, सुरेश गुप्ता, श्रीनाथ देव,काली शंकर, विनोद, शिवम्, राकेश, मुन्ना,गोपी, नीरज, प्रमोद , विरेन्द्र प्रताप सिंह , अधिवक्ता सत्य प्रकाश सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गाजीपुर से आए कवि इंद्रजीत निर्भिक ने किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं