समाचारधूल और काली राख की परत से क्षेत्र के लोग परेशान,मिर्जापुर

धूल और काली राख की परत से क्षेत्र के लोग परेशान,मिर्जापुर

आजकल क्षेत्र मुंहकुचवा ग्राम सभा कतरन राजपुर बरियारपुर और जयपुर और आसपास के क्षेत्र में एक काली काली रख की परत चारों तरफ उड़ती रहती है जिससे छोटे बच्चों और बूढ़ों के सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है खास तौर पर जिनको स्वास्थ्य की दिक्कत है सुबह उठने पर छत पर बरामदे में यहां तक की गाड़ियों पर पूरी राख की परत जमी रहती है स्थानीय लोगों के मुताबिक इसका कारण रिहायसी क्षेत्र में संचालित होने वाले उद्योग हैं जहां मानक के विपरीत इंधन इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है और प्रदुषण को फेलाया जा रहा है। इलाके के लोगों ने मांग किया है कि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि लोग सुरक्षित स्वतंत्र माहौल में जीवन यापन कर सके जिसकी वजह से आसपास का वातावरण प्रदूषित हो रहा है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं