*1.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः31.03.2023 को उ0नि0 अरविन्द कुमार सरोज मय टीम द्वारा वारण्टी राजू उर्फ राजकुमार पुत्र सुक्खू निवासी ककरहवां थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से
गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2.थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः31.03.2023 को उ0नि0 धनन्जय सिंह चौकी प्रभारी मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी राजकुमार पुत्र स्व0उमाशंकर निवासी बैदौली खुर्द थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3.थाना अहरौरा पुलिस द्वारा दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी में प्रयुक्त DCM वाहन सहित वाहन में लदे चोरी के 14 अदद Dl पाइप भी बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध तथा वाहनों की चोरी व बिक्री करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व वाहनों की बरामदगी हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये है ।
दिनांक 31.03.2023 को उ0नि0 अरूण कुमार यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से DCM(चोरी में प्रयुक्त) वाहन में लाद कर चोरी के 14 अदद Dl पाइप को ले जा रहे दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया व चोरी में प्रयुक्त DCM वाहन सहित वाहन में लदे चोरी के 14 अदद Dl पाइप को बरामद किया गया जिसके सम्बंध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-49/2023 थाना 411,414 भादवि पंजीकृत कर दो नफर अभियुक्त 1.अमीत कुमार शर्मा पुत्र बहोरी लाल शर्मा निवासी कस्बा नवाबगंज जनपद फरूखाबाद 2.दीपू राठौर पुत्र राधेलाल निवासी ग्राम पनेवड़ा थाना विलग्राम जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4. थाना को0शहर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर जमीन का बैनामा कराने के अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना को0शहर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः25.01.2023 को वादी रामललित पुत्र स्व0 पुनवासी लाल द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध धोखाधड़ी कर जमीन का बैनामा करा लेने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-07/23 धारा 419,420,406 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0शहर को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः31.03.2023 को उ0नि0 भरत पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त करन कुमार पुत्र विश्वनाथ निवासी अघवार थाना पड़री जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 10 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-02
थाना को0देहात-01
थाना कछवां-05
थाना पड़री -02
ZkSync Free Airdrop Crypto: Your Guide to Free Coins in 2023, EARN MORE THAN $1000! https://www.tiktok.com/@bigggmoneys/video/7216825799645678854