समाचारध्वजारोहण के उपरांत मरीजों को फल वितरित किया गया-पॉपुलर हॉस्पिटल

ध्वजारोहण के उपरांत मरीजों को फल वितरित किया गया-पॉपुलर हॉस्पिटल

आज मिर्जापुर में 26 जनवरी 2018 के अवसर पर झंडा फहराने के साथ साथ गणतंत्र दिवस के महत्व उसकी उपलब्धता उसकी सार्थकता के बारे में तमाम स्वयंसेवी संस्थाएं सरकारी संस्थान के साथ-साथ मिर्जापुर जनपद का पॉपुलर हॉस्पिटल में भी देशभक्ति का माहोल रहा | झंडे के सम्मान में पॉपुलर अस्पताल के समस्त स्टाफ शशिकांत अग्रवाल ,डॉक्टर्स जिसमें डॉक्टर चंद्रशेखर डॉक्टर प्रतिभा डॉ आशीष व नर्सिंग होम के उपप्रधानाचार्य समीर अहमद के साथ साथ मरीजों के साथ आए परिजनों ने भी ध्वजारोहण में भाग लिया|ध्वजारोहण के उपरांत अस्पताल में आए हुए मरीजों को फल वितरित किया गया साथ ही साथ डॉ पवित्र गुप्ता ने गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को बताया कि गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रतिवर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है और आज के ही दिन सन 1950 में भारत सरकार अधिनियम एक्ट 1935 को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था | एक स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को एक लोकतांत्रिक सरकारी प्रणाली के साथ लागू किया गया था |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं