समाचारनई विदेश व्यापार नीति 2023 के लिए बैठक कारपेट एक्सपो मार्ट,...

नई विदेश व्यापार नीति 2023 के लिए बैठक कारपेट एक्सपो मार्ट, कारपेट सिटी भदोही में


कालीन निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा संयुक्त डी जी एफ टी कार्यालय, वाराणसी के सहयोग से निर्यात बंधु योजना के तहत नई विदेश व्यापार नीति 2023 के लिए एक बैठक कारपेट एक्सपो मार्ट, कारपेट सिटी भदोही, में आज दोपहर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया । गंगाधर पंडा एडीशनल डी जी एफ टी, नई


दिल्ली द्वारा विदेश व्यापार नीति के विषय में विस्तृत जानकारी दिया । संजय कुमार सिंह उपायुक्त एस टी ने जी एस टी से संबधित समस्याओं का समाधान किया और सुनील कुमार ब्रांच मैनेजर ई सी जी सी द्वारा निर्यात में सहयोग के विषय में जानकारी दिया गया । इस कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार सोनी, आई टी एस, डी जी एफ टी, वाराणसी द्वारा किया गया कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के प्रशासनिक समिति के सदस्य अनिल कुमार सिंह सदस्य प्रशासनिक समिति सी ई पी सी ने कार्यक्रम के आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों का आभार जताया और कहा कि कालीन उद्योग के विकास के लिए सभी का


सहयोग मिलता जिससे कालीन उद्योग निरंतर अग्रसर है। इस कार्यक्रम कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के सदस्य सूर्यमणि तिवारी, असलम महबूब, श्रीराम मौर्य, दर्पण बरनवाल, इम्तियाज अहमद के अलावा पीयूष बरनवाल, एस के दुबे, के एस तिवारी भारत मौर्य, राजाराम मौर्य, राजेश कुमार निदेशक ओ बी टी, इत्यादि निर्यातक प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं