नए जोड़े,अपने बीच जिलाधिकारी को पाकर हर्षित व गौरवान्वित दिखाई दिए-MIRZAPUR

34

जहां सामान्य शादियों में एक भी जिले के बड़े अधिकारियों का आगमन होने पर शादी के रोनक को बढ़ा देता है व्यक्ति की सामाजिक प्रतिष्ठा में चार चांद लगा देता है तो वही दिनांक १४,११,१९ को मिर्जापुर g.i.c. के मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आर्थिक रूप से संपन्न ना माने जाने वाले जोड़ियों की शादी में इस कदर एक पैर से जनपद के आलाअधिकारी खड़े थे जैसे मानो स्वयं इन्होंने ही इनको पाला पोषा और बड़ा किया हो |जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के नेतृत्व में पूरी तन्मयता और निष्ठा के साथ जीआईसी में 488 जोड़ों की शादियों के इस कार्यक्रम में तनिक भी एहसास नहीं होने दिया कि यह सारा कार्यक्रम सरकारी है | कार्यक्रम में शरीक हुए लोगों को सहज यह आभास हो रहा था कि जो व्यवस्था हम अपने से नहीं कर सकते हैं उससे ज्यादा व्यवस्था और आदर हमको इस सामूहिक विवाह में मिला। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल सभी सजाये गए मंडप के पास जाकर वयवस्था का जायजा ही नहीं ले रहे थे बल्कि नवदम्पतियों के पास जाकर न सिर्फ उनका हाल जाना बल्कि आशीर्वाद भी दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की |नए जोड़ो व उनके रिस्तेदारो ने अपने बीच जिलाधिकारी को पाकर हर्षित व गौरवान्वित दिखाई दे रहे था |जब तक संपूर्ण शादी संपन्न नहीं हो गया पूरी विदाई कराने के पश्चात ही वहां से अधिकारी निकले।मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन आखिर तक कार्यक्रम स्थल पर डटी रही | पूरी निष्ठा के साथ कार्यक्रम के अंत तक मोर्चा संभाले रही व माइक पर लगातार लोगो को निर्देशित भी करती रही जिसका परिणाम रहा की कही से कोई शिकायत करता दिखाई नहीं दिया |