*दो जालसाज गिरफ्तार*
मिर्जापुर , पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में नकली इलेक्ट्रॉनिक सामानों को बेचने वाला जालसाज गिरफ्तार
नकली इलेक्ट्रॉनिक सामानों, LCD TV को क्राउन सोनी कंपनियों का रैपर लगा कर ग्राहकों को लगा रहे थे चूना I काफी दिनों से चल रहा था यह गोरखधंधा जांच अधिकारियों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह थाना कोतवाली कटरा, प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार यादव थाना कोतवाली शहर, वरिष्ठ उप निरीक्षक चंद्रशेखर यादव थाना कोतवाली कटरा, उप निरीक्षक राम सिंहासन शर्मा चौकी प्रभारी मंडी समिति, आरक्षी मुकेश कुमार व आरक्षि जुबेर खान कोतवाली कटरा आरक्षी मंजय सिंह वह आरक्षी परवेज खान कोतवाली शहर द्वारा एटलस रेडियो ट्रेडर्स के जांच अधिकारियों की सूचना पर बथुआ रीवा रोड स्थित गीत इलेक्ट्रिक तथा तहसील रोड महुआरिया स्थित NC प्लाजा से कुल 32 अदद नकली LCD TV बरामद किया अभियुक्त सुरेंद्र कुमार केसरी पुत्र छेदीलाल निवासी साकेत पुरी कॉलोनी सबरी थाना कोतवाली कटरा मिर्जापुर राजेश पुत्र शिवपूजन निवासी तहसील रोड महुआरिया थाना कोतवाली शहर मिर्जापुर को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेजाI
नकली इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाले दो गिरफ्तार -मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5