नकली नोट बनाने वाले पुलिस की गिरफ्त में-MIRZAPUR

50

9453821310- YouTube के माध्यम से नकली नोट बनाने का तरीका भदोही में रहने वाले 2 लोगों ने सीखा और रातों-रात अरबपति बनने के ख्वाब में पहुंच गए जेल प्रायः हर समस्या का समाधान और तमाम चीजों के बनाने की विधि YouTube के माध्यम से लोग देखते आ रहे हैं उसी के क्रम में विवेक कुमार तिवारी जनपद भदोही के और प्रतीक कुमार मिश्रा जनपद भदोही सुरियावां के रहने वाले दोनों युवक को आज मिर्जापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने बताया कि पकड़े गए इन दोनों युवकों के पास से ₹100 के 354 नकली नोट जिसकी कीमत ₹35400 बरामद किया| पुलिस ने बताया यह लोग कुशियारी फाल से 50 मीटर दूर ब्रह्म बाबा पर थाना लालगंज में रुपए की खरीद-फरोख्त की बातें कर रहे थे | पकड़े गए युवकों ने भी बताया कि उन्होंने नकली नोट बनाने का तरीका YouTube के माध्यम से सीखा था और पहली बार वह इस रुपए को बेचने के लिए निकले थे और पुलिस की गिरफ्त में आ गए इनको पकड़ने वाली जो पुलिस की टीम थी उसमें प्रमोद कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक थाना मिर्जापुर लालगंज के उप निरीक्षक रविंद्र आदि पुलिस कर्मी थे |