समाचारनकली सोने की गिन्नी बेचने वाले गैंग से सम्बन्धित तीसरा अभियुक्त गिरफ्तार

नकली सोने की गिन्नी बेचने वाले गैंग से सम्बन्धित तीसरा अभियुक्त गिरफ्तार

मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि
*1.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 08 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 08 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः20.09.2023 को उप-निरीक्षक कुमार संतोष चौकी प्रभारी नटवां, उप-निरीक्षक संतोष कुमार चौकी प्रभारी लालडिग्गी, उप-निरीक्षक धर्मनारायण भार्गव चौकी प्रभारी मण्डी समिति व उप-निरीक्षक रामदुलार यादव मय पुलिस टीम द्वारा 08 नफर वारण्टी 1.श्यामजी यादव, 2.जग्गा यादव उर्फ जयबहादुर पुत्रगण स्व0सदानन्द यादव निवासी नटवां थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, 3.कमलेश पुत्र बहादुर बिन्द निवासी नई बस्ती थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, 4.नरेश पुत्र हरगेन, 5.भग्गू पुत्र गंगा मल्लाह निवासीगण रुक्खड़घाट थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, 6.नान्हक पुत्र राजाराम निवासी डंगहर थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, 7.दिलीप सेठ पुत्र स्व0नन्हकू सेठ निवासी बहेलिया की गली थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, 8.अमन सोनी उर्फ गोलू पुत्र स्व0रामनारायण निवासी गणेशगंज(भैसहिया टोला) थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उनके घरों से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2.थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः20.09.2023 को उप-निरीक्षक गजाधर प्रसाद मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी 1.संजय कुमार, 2.चन्द्रशेखर पुत्रगण लालमणी निवासी सिकराकलां थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3.थाना कछवां पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः20.09.2023 को उप-निरीक्षक रामकिशुन यादव मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी 1.पवन कुमार सिंह उर्फ मेटी पुत्र लल्लन सिंह उर्फ छोटे, 2.शिवबहादुर सिंह पुत्र पन्नालाल सिंह निवासीगण मितई थाना कछवां जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4. थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः20.09.2023 को उप-निरीक्षक अजय मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी बच्चू शर्मा पुत्र जग्गीलाल निवासी मुड़पेली थाना हलिया जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5.थाना जिगना पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर नकली सोने की गिन्नी बेचने वाले गैंग से सम्बन्धित तीसरा अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना जिगना, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः02.01.2023 को वादी सूबेदार उर्फ भोथल पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी हरिहरपुर सरनी थाना ऊँच जनपद भदोही द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध नकली सोने की गिन्नी बेच कर ₹ 2.80 लाख की धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-02/2023 धारा 419,420,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त फ्राड की घटना को गंभीरता से लेते हुए सन्दर्भित प्रकरण में यथाशीघ्र अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना प्रभारी जिगना को निर्देश दिया गया । पूर्व में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी व पीली धातु की गिन्नी बरामद किया जा चुका है । थाना जिगना पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग की अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः20.09.2023 को उप-निरीक्षक रविकान्त मिश्रा थानाध्यक्ष जिगना मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित तीसरे वांछित अभियुक्त रामआसरे उर्फ भुट्टन पुत्र जिलाजीत निवासी बघौरा थाना माण्डा जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*6.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 16 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-01

थाना को0देहात-03
थाना पड़री-04
थाना हलिया-01
थाना सन्तनगर-02
थाना चुनार-04
थाना जमालपुर-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं