समाचारनकल विहीन, शुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध ...

नकल विहीन, शुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध -जिलाधिकारी


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च 2022 से

113 परीक्षा केन्द्रो पर 66097 छात्र-छात्राये होंगे परीक्षा में सम्मिलित

100 मीटर की परिधि में फोटो कापी एवं जिराक्स मशीन की दुकानें रहेंगी बन्द

मीरजापुर 22 मार्च 2022- माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टर की बोर्ड परीक्षायें दिनांक 24 मार्च 2022 से प्रारम्भ की जा रही है। परीक्षा को नकल विहीन शुचितापूर्ण एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आज राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया के प्रांगण में सभी जोनल/सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापको/अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापको की बैठक जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा में लगाये गये सभी अधिकारी समय का विशेष ध्यान रखते हुये अपने परीक्षा केन्द्र पर समय से उपस्थित हो तथा परीक्षा को समय से प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चो के भविष्य के लिये 10 एवं 12 परीक्षा महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि शुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये सभी तैयारियां पूर्ण करा ली गयी हैं तथा नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्र के सभी कक्षो में सी0सी0टी0 कैमरा लगा रहेगा तथा कंट्रेाल रूम से पूरी निगरानी की जायेगी। केन्द्रो पर लगाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा अवधि में प्रत्येक कक्ष में भ्रमण शील रहेंगे तथा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर नकल विहीन शान्तिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न करायेंगे। किसी भी परीक्षार्थी के द्वारा परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल फोन व कोई भी इलेक्ट्रानिक सामान ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। किसी स्तर पर गड़बड़ी पाये जाने पर केन्द्र व्यवस्थापक एवं कक्ष निरीक्षक को भी जिम्मेदार मानते हुये कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि परीक्षा के दौरान सिटिंग प्लान महत्वपूर्ण है तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी छात्र अपने निर्धारित सीट के अलावा किसी दूसरे सीट पर न बैठने पाये।
जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में कुल 113 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें हाईस्कूल एवं इण्टर को मिलाकर कुल 66097 परीक्षार्थी में सम्मिलित होंगे। उन्होने बताया कि हाईस्कूल में संस्थागत एवं व्यक्तिगत को मिलाकर 18278 बालक 17295 बालिका कुल 35573 तथा इण्टरमीडियट में संस्थागत एवं व्यक्ति मिलाकर 14964 बालक, 15560 बालिका कुल 30524 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होने बताया कि जनपद स्तरीय वेबमानिटिरिंग कंट्रोल की स्थापना राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया मीरजापुर में बनाई गयी है जिसमें पालीवार अधिकारियो एवं कर्मचारियो की ड्यूटी लगायी गयी है कंट्रोल हेल्पलाइन नम्बर 7394828949 हैं। परीक्षा केन्द्रो पर केन्द्र व्यवस्थापक/ अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापको की नियुक्ति परिषद द्वारा कर दी गयी है तथा जिलाधिकारी द्वारा जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गयी है। जनपद में 11 परीक्षा केन्द्रो को संवेदनशील चिहिन्त किया गया है। परीक्षा केन्द्रो के प्रभावी निरीक्षक हेतु 05 सचल दल का भी गठन किया गया हैं। उन्होने बताया कि परीक्षा को शान्तिपूर्ण, नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिये सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गयी हैं। इस इ अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, मड़िहान सिद्धार्थ यादव, चुनार नीरज प्रसाद पटेल, लालगंज विजय नारायण सिंह, डिप्टी कलेक्टर अश्वनी कुमार सिंह, डाॅ अभिनीत कुमार सहित जे0एस0 जुबली इण्टर कालेज के प्राचार्य व अन्य केन्द्र व्यवस्थापक व प्राचार्य उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं