समाचारनक्सली हमले में शहीद हुए वकील बिन्द की प्रतिमा स्थापित पर चर्चा-राजेंद्र...

नक्सली हमले में शहीद हुए वकील बिन्द की प्रतिमा स्थापित पर चर्चा-राजेंद्र एस बिन्द

मुबईः आज दिनांक 30/06/2019 को मीरा रोड स्थित बिन्द समाज कल्याण संघ के कार्यालय में संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए समाज के होनहार बेटे वकील बिन्द की प्रतिमा को उसके गांव में स्थापित करने तथा उनके परिवार को शहीद को मिलने वाले मुवावजे की रकम प्रशासन द्वारा दिलाने के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 17 जातियों को अनुसूचित जाति की श्रेणी में डालने जिसमें कि बिन्द समाज भी शामिल है, केंद्र से अनुशंसा दिलाने के लिए लखनऊ सहित उच्च अधिकारियों के पास ज्ञापन सौंपे जाने संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त सदस्यों
ने ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र के गंगा के किनारे पर बसे निषाद, माझी, केवट के डीघ क्षेत्र के छेछुआ, मवैया, इटहरा, महादेवा, चकिया, बनकट, सीतामढ़ी, बारीपुर इत्यादि गांवों में किनारे की जमीन में होने वाले कटान जिससे समाज के लोगों की खेती वाली जमीन का नुकसान हो रहा है, को कटने से रोकने के लिए सरकार और प्रशासन से रोकने के आवश्यक कदम उठाने के लिए अवगत कराने के बारे में चर्चा की गई। इस अवसर पर संघ के वर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र एस बिन्द व संस्थापक श्रीनारायण बिन्द, संगठन मंत्री अच्छेलाल बिन्द, सूचनामंत्री रामसेवक केवट, रामाश्रय केवट, संघ के कोषाध्यक्ष भीखू बिन्द सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं