समाचारनक्सल प्रभावित क्षेत्र के गरीब, असहाय, वृद्ध, जरूरतमंद एवं दिव्यांगजन में वितरित...

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गरीब, असहाय, वृद्ध, जरूरतमंद एवं दिव्यांगजन में वितरित किया गया कंबल व स्वेटर-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
आज दिनांक 21.01.2021 को कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत थाना अहरौरा परिसर में गरीब, असहाय, वृद्ध, जरूरतमंद, दिव्यांगजन को थानाध्यक्ष अहरौरा राजेश जी चौबे द्वारा कंबल व स्वेटर आदि का वितरण किया गया । उक्त कार्यक्रम में नक्सल प्रभावित क्षेत्र बनइमिलिया ग्राम के जरूरतमंद, गरीब, असहाय, दिव्यांगजन महिलाओं/पुरुषो में ठण्ड के दृष्टिगत कंबल स्वेटर का वितरण करीब 50 लोगो में किया गया । कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत प्रत्येक वर्ष सरकार की ओर से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए प्राप्त अनुदान से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के असहाय, गरीब, जरुरतमंद, दिव्यांगजन में ट्रैकसूट, कम्बल, स्वेटर व खाद्यान्न आदि को क्रय करके वितरित किया जाता है । इस दौरान उपस्थित स्थानीय लोगो की मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा उन्हे पुलिस का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया । स्थानीय पुलिस द्वारा जनता से निरन्तर समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं को निष्पक्षता से निस्तारित किया जा रहा है । थाना अहरौरा पुलिस के इस कार्य से पुलिस के प्रति सम्मान एवं विश्वास की भावना आमजन में पैदा हुई।
उक्त कार्यक्रम के दौरान व0उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव व थाने के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण सहित क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं