समाचारनगरीय जन स्वास्थ का आधार, सुन्दर एवं स्वच्छ पार्क -जिलाधिकारी

नगरीय जन स्वास्थ का आधार, सुन्दर एवं स्वच्छ पार्क -जिलाधिकारी

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर दिनांक 07 अप्रैल 2021/ जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अमृत योजना के अन्तर्गत नगर विकास विभाग के संरक्षण मे बने शहर के कई पार्को का निरीक्षण कर कमियांे को पूर्ण करने हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर एवं सम्बन्धित ठेकेदार को निर्देश दिये। महावीर पार्क के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चो के लिये झूला, दीवालो पर पेंटिंग, योग केन्द्र, पानी का फौव्वारा, सीटिंग बेन्च, पेड कटिंग, पाथवे, गेट, रेलिंग, चाइल्ड एक्यूवमेन्ट आदि अवसंरचनाओ से पार्क को सुसज्जित एवं मनलुभावन बनाने के लिये दिशा निर्देश दियें। उन्होने कहा कि गंगा के किनारे स्थित इस पार्क का लोकेशन बहुत ही शानदार एवं सुकूनदायक है। पार्क शहर की धमनियां होती है जो आस-पास के प्रदूषण को अवशोषित करते हुये वातावरण को जन स्वास्थ हेतु बनाती हैं। पोस्ट आफिस पार्क या संत शिरोमणि रविदास उद्यान के अवलोकन मे पीने के पानी हेतु वाटर कूलर, पक्का पाथवे, पेड़ पौधे एवं फूल, वाल पेंटिंग आदि बिन्दुओ को पूर्ण करने हेतु जिलाधिकारी ने सम्बन्धित ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध सीमा मे पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार शहर के अन्य पार्को जैस अटल पार्क, सुरेका पुरम कालोनी पार्क, राजकीय गाॅधी उद्यान, अम्बेडकर पार्क, इंदिरागाॅधी पार्क, बावन वीर पार्क, शहीद पार्क, रानीलक्ष्मी पार्क के अवशेष कार्यो का विशलेषण करते हुये जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी, अवर अभियन्ता एवं ठेकेदार को निश्चित समय सीमा मे पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया। विदित हो कि मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने कई प्रगति एवं समीक्षा बैठक मे इस बात पर प्रतिबद्धता जताई कि पार्को का सौदर्यीकरण उनकी प्राथमिकता मे हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं