समाचारनगर के रमई पट्टी में विशाल हुजूम के साथ आप कार्यकर्ताओं व...

नगर के रमई पट्टी में विशाल हुजूम के साथ आप कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भरी हुंकार

आम आदमी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन
मीरजापुर । मिर्जापुर जनपद में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी सुनील कुमार पांडेय एडवोकेट द्वारा अपने केंद्रीय कार्यालय/ चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज मिर्जापुर शहर के मध्य बसे मंगलम


वाटिका रमई पट्टी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष शेषधर द्विवेदी, अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण, अखिल भारतीय ब्राह्मण कल्याण संस्थान, मिर्जापुर सेवा समिति सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देते हुए मिर्ज़ापुर नगर से नगर


पालिका परिषद अध्यक्ष प्रत्याशी सुनील कुमार पांडे को भारी बहुमत से जिताने की हुंकार भरी । पार्टी कार्यालय का उद्घाटन विधिवत मंत्रोच्चार व पूजा-पाठ के साथ फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों में लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व्यास मुनि तिवारी, जिला सचिव संदीप कुमार विश्वकर्मा, जिला माइनॉरिटी अध्यक्ष अशरफ अहमद, नगर चुनाव प्रभारी प्रोफेसर बी सिंह, प्रांत सचिव राजन सिंह, जिला महासचिव सागर पाल, जिला कोषाध्यक्ष समीर एडवर्ड, निकाय चुनाव पर्यवेक्षक रविशंकर मिश्रा, जिला अध्यक्ष ब्राम्हण समाज राजकुमार उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष विकलांग सेवा समिति जटाशंकर जहरीला, मिर्जापुर सेवा समिति के संयोजक दिलीप सिंह गहरवार, अंतरष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश सेठ, महामंत्री संजय कुमार गुप्ता,
ओम प्रकाश पटेल लालगंज,
लोक गायिका कल्पना गुप्ता, डॉक्टर रमेश श्रीवास्तव, कायस्थ महासभा के रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव सहित विभिन्न अवस्थाओं व आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे । सभी ने एक स्वर में अपने संबोधन में हुंकार भरी कि इस बार मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद में बदलाव लाना है और मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करके आम आदमी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी सुनील कुमार पांडे को झाड़ू निशान पर वोट देकर भारी मतों से विजई बनाते हुए मिर्जापुर में नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ना है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं