राजनीतिनगर पालिका,सुंदरीकरण के लिए नहीं किया कोई काम -अमरेश सोनकर

नगर पालिका,सुंदरीकरण के लिए नहीं किया कोई काम -अमरेश सोनकर

मिर्जापुर मे नगर पालिका चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे नेताओं का बयान भी आना शुरू हो गया है उसी के क्रम में पूर्व में विधानसभा का चुनाव लड़ रहे अमरेश सोनकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मिर्ज़ापुर नगर पालिका क्षेत्र में आज तक ना तो छुट्टा पशुओं के निस्तारण के लिए कोई उचित व्यवस्था किया गया ना ही इस क्षेत्र में कोई नए पार्क का निर्माण किया गया जिससे यहां के बाशिंदे सपरिवार उस पार्क में सैर कर सकें, स्वास्थ लाभ ले सके, और नहीं किसी चौराहे का सुंदरीकरण भी किया गया इन तमाम बातों से आज सोनकर के द्वारा उठाए जाने पर लोग यह कयास लगाना शुरु कर दिए हैं कि क्या वाकई में सिर्फ पार्टी लेबिल देख कर ही नगर पालिका चेयरमैन लोग जीतने के कोशिश में हैं| या वाकई कुछ काम करके वोट लेने के पक्षधर हैं फिलहाल सोनकर के मुताबिक नगर क्षेत्र में तमाम ऐसे लोग आए दिन घायल हो रहे हैं ,मौत के मुंह में जा रहे हैं जो छुट्टा सांड व आवारा पशुओं की वजह से एक्सीडेंट में अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हैं लेकिन संबंधित नगर पालिका अधिकारी इस समस्या से मुंह मोड़े हुए है |जनता इस बार जरूर हिसाब करेगी कि 5 साल में भारतीय जनता पार्टी के शासन से संचालित नगरपालिका कार्यालय में कितना नगर के विकास के लिए जन मानस के लिए काम हुआ है इस बार जनता पूरे मन में दिखाई दे रही है उन्होंने कहा कि यदि हमको मौका मिला तो तमाम समस्याओं का निपटारा किया जाएगा वह बेहतरीन नगरी क्षेत्र में सुंदर भव्य पार्क बनाया जाएगा जिसमें सुंदर वृक्ष खुशनुमा पौधे लगाएंगे| ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण ही नहीं बल्कि उसका सुंदरीकरण भी किया जाएगा |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं