समाचारनगर पालिका परिषद क्षेत्र में अब ई रिक्शा से कूड़ा कचरा का...

नगर पालिका परिषद क्षेत्र में अब ई रिक्शा से कूड़ा कचरा का निस्तारण होगा-MIRZAPUR

मीरजापुर नगर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए नगर पालिका परिषद क्षेत्र में अब ई रिक्शा से कूड़ा कचरा का निस्तारण होगा । इस क्रम में शुक्रवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोज जायसवाल एवं स्वच्छ भारत मिशन की मण्डल प्रभारी मनका सिंह ने 38 ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इससे पर्यावरण संरक्षण होगा वही लाखों रुपए की बचत भी पालिका का होगा
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि नगर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । अपने शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाये रखने की कवायद की जा रही हैं । इसके लिए पहली बार गीला और सूखा कचरा अलग – अलग उठाने का प्राविधान ई रिक्शा में किया गया है । इससे जहा एक ओर पर्यावरण को संरक्षित रखने की दिशा में कार्य होगा वही पालिका प्रशासन को प्रति वर्ष डीजल की खपत कम होने से लाखों की बचत भी होगी । प्रत्येक वार्ड के लिए प्रथम चरण में एक रिक्शा दिया गया है । अगले चरण में इनकी संख्या बढ़ती रहेगी । ई रिक्शा हाँथ ठेला की जगह प्रयोग किया जायेगा ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं