समाचारनगर विधायक ने संक्रमण को बाधित करने के लिए वितरण किए आवश्यक...

नगर विधायक ने संक्रमण को बाधित करने के लिए वितरण किए आवश्यक सामग्रियां

मिर्जापुर वीरेंद्र गुप्ता

मिर्ज़ापुर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा के द्वारा आज संक्रमण को बाधित करने के उद्देश्य से कोन मंडल के ग्राम – जगापट्टी में सेवा कार्य के रूप में ग्रामीण जनता को मास्क और सेनीटाइजर वितरित किया ।रत्नाकर मिश्रा ने बताया कि संभावित तृतीय लहर के पहले ही यदि समाज का हर व्यक्ति जागरूक हो जाए तो तृतीय लहर की संभावना भी समाप्त हो सकती है ।मास्क लगाने की उपयोगिता सेनीटाइजर की उपयोगिता के बारे में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए रत्नाकर मिश्रा ने कहा कि करो ना को हल्के में कतई नहीं लेना चाहिए क्योंकि रोज मिर्जापुर में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं और संक्रमण में लापरवाही बरतने से संक्रमण की संख्या बढ़ सकती है इसलिए हम सभी को विशेष सतर्कता रखनी चाहिए ,और 2 गज की दूरी के नियम का पालन सबको करते रहना चाहिए। ग्रामीणों को नगर विधायक के द्वारा वैक्सीन लगवाए जाने की भी अपील करी गई। इस दौरान साथ में पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तर कुमार मौर्य , ग्राम प्रधान जटाशंकर मौर्या पूर्व प्रधान गुलाब मौर्या , शिवकुमार , शक्तिकेस आदि रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं